Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Dec, 2025 09:52 AM

Prayagraj News: यमुनानगर जोन के करछना इलाके में शनिवार देर रात हुई रोडरेज की घटना ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। शादी में शामिल होने घर आए सेना के जवान पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल जवान लखनऊ के मिलिट्री अस्पताल...
Prayagraj News: यमुनानगर जोन के करछना इलाके में शनिवार देर रात हुई रोडरेज की घटना ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। शादी में शामिल होने घर आए सेना के जवान पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल जवान लखनऊ के मिलिट्री अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को चल बसे। घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है।
बहन की शादी में शामिल होने आए थे जवान
धरवारा निवासी उमाकांत सिंह ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनके छोटे बेटे 28 वर्षीय विवेक सिंह, जो दिल्ली में सेना में तैनात थे, 29 नवंबर को अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने घर आए थे। शनिवार रात लगभग 2 बजे, विवेक अपने दोस्त विनय जैन को गांव के ही करण सिंह के साथ कार से कोहड़ार बाजार छोड़ने गए थे। वापसी के दौरान धरवारा मोड़ के पास बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो कार में सवार युवकों से ओवरटेक को लेकर बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने लाठी-डंडों से विवेक की बेरहमी से पिटाई की। सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़े
इलाज के दौरान मौत
गंभीर रूप से घायल विवेक को पहले करछना सीएचसी ले जाया गया। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल लखनऊ रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई।
5 आरोपी गिरफ्तार
विवेक के पिता उमाकांत सिंह की तहरीर पर करछना पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने 5 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें शामिल हैं:- मिर्जापुर में तैनात दरोगा राजकमल पांडेय, स्कॉर्पियो मालिक और अधिवक्ता दिनेश कुमार यादव, सेना के जवान राजीव कुमार ठाकुर, राजू अग्रहरि, भाईलाल यादव निवासी चकराना तिवारी नैनी। डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सभी आरोपी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।