mahakumb

यूपी का छोरा...अमेरिका की  फैशन डिजाइनर, फेसबुक का प्यार, अब देहात में बन गई दुल्हन

Edited By Imran,Updated: 03 Feb, 2025 12:36 PM

american fashion designer falls in love with up boy

अमेरिका की फैशन डिजाइनर का काम करने वाली लड़की का दिल यूपी के कुशीनगर के एक युवक पर आया जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ अमेरिकी लड़की ने सात फेरे लेकर शादी के बंधनों में बंध गई...ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल...

कुशीनगर ( अनुराग तिवारी ): अमेरिका की फैशन डिजाइनर का काम करने वाली लड़की का दिल यूपी के कुशीनगर के एक युवक पर आया जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ अमेरिकी लड़की ने सात फेरे लेकर शादी के बंधनों में बंध गई...ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन... इन्हीं चंद लाइनों को चरितार्थ करने अमेरिका से कुशीनगर ये लड़की चली आई। मामला जिले के विकास खंड सुकरौली के ग्राम पंचायत पिडराघूर दास गांव का है जहां अमेरिका के कैलिफोरनिया के सरमेंटो शहर से आयी युवती की शादी उसके प्रेमी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से बीते रविवार को हुई। 
PunjabKesari
जीतलाल निषाद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पंजाब के भटिंडा में टाइल्स लगाने का कार्य करते हैं। कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान जीतलाल के लड़के किशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अमेरिका के कैलिफोरनिया की रहने वाली थूई से मुलाक़ात हुई और व्हाट्सप्प चैटिंग के साथ बात चीत होने लगी और दोनों की बातचीत कब प्यार में बदल गई इसका एहसास तक नहीं हुआ। कोरोना काल के बाद हालत सामान्य होने के बाद दोनों ने मिलने का मन बनाया और युवती 2021 में दिल्ली आ गयी। लड़के ने युवती को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाया तभी से दोनों परिवारों के बीच बातचीत होने लगी। 2023 में दीवाली के दौरान युवती अपने मित्र के साथ उसके गांव आयी और उसके परिवार के साथ रहकर यहां के रहन सहन और रीति रिवाजों के बारे में जाना। इसके बाद युवती अपने मित्र को अपने पिता तन ताहन वो से मिलवाने के लिये वियतनाम ले गयी।
PunjabKesari
माता तुयेत वन नगयुन जो अपने दूसरे बच्चों व मां के साथ कैलीफोरनिया में रहती हैं वीजा न मिलने की वजह से नही मिलवा पाई। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद युवक के गांव में पूरे धूम धाम के साथ शादी संपन्न हुई। लड़के के पिता, माता व रिश्तेदारों ने दोनों पक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन किया। युवक किशन व अमेरिकी युवती थूई ने बताया कि दोनों ने लगभग चार वर्ष एक दूसरे को समझने के बाद शादी करने का फैसला लिया। युवती ने नमस्ते करते हुए बताया कि हमें भारतीय संस्कृति व यहां के लोगों का सामान्य व आसान जीवन शैली बहुत पसंद हैं। युवक के परिवार में उसके माता पिता, दादा दादी व बहने सभी हमें प्यार करतीं हैं। भाषा अलग होने से थोड़ी दिक्क़त होती हैं परंतु लडके की वजह से सब आसान हो जाता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!