mahakumb

संभल में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर PAC, RRF और RAF तैनात

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Dec, 2024 09:06 AM

alert regarding friday prayers in sambhal pac

Sambhal News: संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए तीन लेयर व्यवस्था बनाई गई है...

Sambhal News: संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए तीन लेयर व्यवस्था बनाई गई है। खासकर जामा मस्जिद पर कड़ा पहरा रहेगा और अधिकारी लगातार इलाके का दौरा करते रहेंगे।

घटना के बाद से बढ़ाई गई सुरक्षा और चौकसी
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जा रही है। मुरादाबाद रेंज के सभी जिलों से अतिरिक्त फोर्स को संभल बुलाया गया है। इसके अलावा आरआरएफ, आरएएफ और पीएसी की 10 कंपनियां शहर के प्रमुख स्थानों पर तैनात हैं। बता दें कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में हुई घटना के बाद से सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है। हालांकि, शहर में शांति का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस की सतर्कता पूरी तरह से जारी है। एसपी ने बताया कि जामा मस्जिद पर तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और वहां जाने वाले दो रास्तों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। जामा मस्जिद के आसपास वाहन पार्क नहीं होंगे, ताकि वहां भीड़ न बढ़े। लोग पैदल ही नमाज अदा करने के लिए मस्जिद तक जाएंगे। इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

PunjabKesari
ड्रोन से होगी निगरानी
जामा मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों में ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी। एसपी ने कहा कि शहर में सभी सुरक्षा कैमरे चालू कर दिए गए हैं, जिनसे भी निगरानी की जाएगी।

एसपी ने की ये अपील
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने संभल शहर के आसपास के देहात क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार व्यक्तियों से संवाद करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी गांव की मस्जिदों में नमाज अदा करें, ताकि जामा मस्जिद पर अनावश्यक भीड़ न पहुंचे। उलमा से भी यही अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग जामा मस्जिद के आसपास नमाज अदा करते आ रहे हैं, वही लोग वहां जाएं। इसके अलावा, धारा 163 का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अराजकता न हो। संभल में पुलिस प्रशासन की इस कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था से जुमे की नमाज शांति से संपन्न होने की उम्मीद है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!