निकाय चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर जारी किया अलर्ट, आने जाने वाले लोगों की हो रही चेकिंग

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 May, 2023 03:49 PM

alert issued on indo nepal border

उत्तर प्रदेश के बस्ती परिक्षेत्र मे नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि, बस्ती परिक्षेत्र के तीन जिलों बस्ती...

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती परिक्षेत्र मे नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि, बस्ती परिक्षेत्र के तीन जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से चौकस है। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। हर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग कराई जा रही है।

PunjabKesari

बता दें कि, निकाय चुनाव में सभी पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया 11 मई को कराई जाएगी। चुनाव के कोई व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिए नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। समाज में भय और आतंक पैदा करने वाले लोगों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी करायी जायेगी इसके लिए अलग से टीम बनायी गयी है। आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आवश्यक कार्यो को छोड़ कर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा। कई जगहों पर बैरियर भी लगाये जायेगे। नेपाल से सटे हुए गांवो मे कड़ी निगरानी कराई जा रही है तथा संदिग्धो को चिन्हित करके उनके विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ेंः CM योगी ने की हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात, सांस्कृतिक विकास व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

PunjabKesari

वहीं, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। नगर निकाय क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियो द्वारा निरन्तर भ्रमण किया जा रहा है। बढ़नी-ढेबरूआ मार्ग, शोहरतगढ़-चिल्हिया मार्ग, इटावा, ढेबरूआ, खुनुवा, सिसवां सहित अन्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चला कर आने जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग किया जा रहा है। वर्तमान समय मे पूरे परिक्षेत्र मे शांति का माहौल कायम है, अवैध शराब के विरूद्व निरन्तर कार्रवाई की जा रही है। नगर निकाय चुनाव स्वतन्त्र और निष्पक्ष ढंग से समपन्न कराया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्रो के अपराधियों पर पुलिस कड़ी निगरानी बनाये हुए है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!