CM योगी ने की हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात, सांस्कृतिक विकास व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 May, 2023 03:30 PM

cm yogi met the governor of himachal

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर प्रवास पर आए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज यानी मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। गुरु गोरखनाथ का विधिवत दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार...

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर प्रवास पर आए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज यानी मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। गुरु गोरखनाथ का विधिवत दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल शुक्ल का अभिनंदन करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा और उन से बातचीत की।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्य ने बताया यूपी में क्यों टैक्स फ्री हुई 'द केरला स्टोरी', लोगों से की फिल्म देखने की अपील

यह भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav: कानपुर जनसभा में CM योगी बोले- 'अब दंगा कर्फ्यू नहीं होता...उत्सव मनते हैं'

राज्यपाल ने सीएम को भेंट की शॉल व हिमाचली टोपी
बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें शॉल व हिमाचली टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सीएम योगी एवं राज्यपाल शुक्ल ने सांस्कृतिक विकास व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। शिष्टाचार भेंट के संबंध में राजभवन हिमाचल प्रदेश के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि, आस्था और विश्वास के केंद्र विख्यात धार्मिक स्थल गोरखनाथ मंदिर में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने माथा टेका और पूजा-अर्चना की। राज्यपाल ने गोरक्षनाथ जी से सबकी सुख-समृद्धि व रक्षा के लिये प्रार्थना की।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः घरेलू विवाद के चलते पति ने खोया आपा, भरी कचहरी में पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला

यह भी पढ़ेंः कानपुर: तेज धमाके के साथ उड़ी मकान की छत, गर्भवती महिला और बच्चे सहित 7 लोग गंभीर रुप से घायल

CM योगी ने गोरखपुर मंदिर में की गोसेवा
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह गोसेवा की। मंदिर की गोशाला में जाकर उन्होंने गोवंश को दुलारा और उन्हें गुड़ खिलाया। मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए वह भीम सरोवर पहुंचे और यहां विचरण कर रहे बतखों को भी दाना दिया। इसके पूर्व उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें नमन किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

93/3

11.1

Delhi Capitals are 93 for 3 with 8.5 overs left

RR 8.38
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!