PM के केसरिया टोपी पहनने पर अखिलेश ने कसा तंज, कहा- हमारी टोपी को बदनाम करते थे, अब जनता ने टोपी पहनने पर मजबूर कर दिया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Mar, 2022 10:19 AM

akhilesh took a jibe at pm wearing saffron cap said used to defame our cap

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि जो लोग हमारी टोपी को बदनाम करते थे, उनको उप्र की जनता ने टोपी पहनने के लिए मजबूर कर दिया है।

जौनपुर: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि जो लोग हमारी टोपी को बदनाम करते थे, उनको उप्र की जनता ने टोपी पहनने के लिए मजबूर कर दिया है। जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थन में शनिवार को अपनी आखिरी चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि सातवें चरण में मल्हनी व जौनपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी एवं विरोधी पार्टी को सात समंदर पार भेज दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि जो हमारी टोपी बदनाम करते थे, उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें टोपी पहनने के लिए मजबूर कर दिया है। यादव ने तंज किया कि यह अलग बात है कि उन्होंने रंग बदलकर टोपी पहनी है, ये रंग बदलने वाले लोग हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान भगवा रंग की टोपी पहनी थी। मोदी ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में गोरखपुर की एक सभा में सपा की लाल टोपी पर निशाना साधते हुए कहा था '' लाल टोपी वालों को उप्र में घोटाले के लिए सरकार चाहिए, लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्‍ती से मतलब है लेकिन ये लोग उप्र के लिए रेड अलर्ट हैं यानी खतरे की घंटी।''

यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ''हमे तो ऐसा लगता है कि मल्हनी के लोग सपा को धुंआधार वोट करने वाले हैं और धुंआधार वोट करके जो विरोधी लोग हैं उनको धुंआ- धुंआ कर देना।'' उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गर्मी निकालने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, '' गर्मी निकालने वालों से कह रहे कि समाजवादी सरकार बनेगी तो भर्ती निकालने का काम करेंगे।'' भीड़ की ओर इशारा कर उन्‍होंने दावा किया '' यह भीड़ गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल देगी।''

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!