CM योगी के 'सपा-सफाचट' बयान पर अखिलेश का पलटवार, कहा- ‘प्रतिशत में समझो तो सौ की सौ, भाजपा हार रही नौ की नौ’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Nov, 2024 09:32 PM

akhilesh s retort on cm yogi s  sp cleaned  statement said

उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के नजदीक आने के साथ ही सियासी वार-प्रहार तेज हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर चुनावी सभा में अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा को सफाचट करने का समय आ गया है। इस पर सपा मुखिया ने...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के नजदीक आने के साथ ही सियासी वार-प्रहार तेज हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर चुनावी सभा में अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा को सफाचट करने का समय आ गया है। इस पर सपा मुखिया ने पलटवार किया है। उन्होंने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि उपचुनाव में हार के डर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नकारात्मक बातें कर रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा 9 की 9 उपचुनाव की सीटें हार रही है।

 


अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा “ डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान उसकी नकारात्मक बातें होती हैं। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है वह दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान असलियत नहीं छुपा सकती है। ‘अगर प्रतिशत में समझो तो सौ की सौ। भाजपा उपचुनाव में हार रही नौ-की-नौ’। पूरी भाजपा घबराई हुई है। लोकसभा चुनाव की हार से डरी भाजपा उपचुनाव का सामना नहीं कर पा रही है।”

गौरतलब है कि योगी ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के मीरापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तंज कसा। योगी ने कहा, 'सपा और कांग्रेस में तलाक हो गया है। अब इनमें खटपट शुरू हो गई है। अब सपा को सफाचट करना है। लोकसभा चुनाव के वक्त इन्होंने कहा था खटाखट-खटाखट...किसी को इसका लाभ मिला क्या?' इतना ही नहीं, योगी ने आगे कहा कि सनातन धर्म से समाजवादी पार्टी को पीड़ा है। खटाखट के नाम पर उन्होंने आपको गुमराह किया है। सपा का प्रत्याशी दंगे का आरोपी है। अखिलेश यादव दंगाइयों को सम्मानित करते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!