मुरादाबाद में सरकार के इशारे पर अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को उतरने की नहीं मिली अनुमति: सुनील साजन

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Feb, 2023 03:40 PM

akhilesh not allowed to land in moradabad at the behest of the government

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विमान को मुरादाबाद में उतरने की अनुमति न मिलने को लेकर सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने भाजपा पर निशाना साधा है।  उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय ( Samajwadi Party ) अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) के  हेलीकॉप्टर को मुरादाबाद में उतरने की अनुमति न मिलने को लेकर सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने भाजपा पर निशाना साधा है।  उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर मुरादाबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष विरोधी दल हैं उसके बाद भी उन्हें रोका जाना बेहद निंदनीय। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।

 

वहीं इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके आरोप लगाया, ‘‘पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दिनांक चार फरवरी 2023 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को मुरादाबाद में एक समारोह में सम्मिलित होना था लेकिन योगी सरकार विमान को उतरने की अनुमति नहीं दे रही है। यह बेहद निंदनीय कृत्य है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अहंकार का जल्द होगा अंत।''

वहीं मुरादाबाद की नगर मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह ने बताया कि हवाई पट्टी पर निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में उस पर किसी भी विमान का उतरना संभव नहीं है। उल्लेखनीय है कि तय कार्यक्रम के मुताबिक, यादव के विमान को यहां चार फरवरी को मुधा पांडे हवाई पट्टी पर उतरना था।

ये भी पढ़ें:-  जानकी धाम के मुख्य महंत और नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री ने राम मंदिर ट्रस्ट को सौपी शिलाएं, इनसे बनेंगी श्रीराम की मूर्ति
अयोध्या : अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में लगने वाले प्रभु राम की मूर्ती को बनाने वाला पवित्र शालिग्राम पत्थर बुधवार की रात को अयोध्या पहुंच गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!