Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Apr, 2025 01:09 PM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नॉर्थ से भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुस्लिमों को टारगेट करने को लेकर बड़ा बयान दिया है.....
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नॉर्थ से भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुस्लिमों को टारगेट करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया ने जब उनसे पूछा कि पहलगाम हमले में कश्मीरियों का भी हाथ हो सकता है, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने ऐसी बात कही जो सोशल मीडिया ही नहीं हर किसी के दिल को छू गई है। अब इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
'भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तान के मुस्लिमों से जोड़ना गलत'
बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय मुसलमानों को टारगेट करने को लेकर कहा कि भारत के मुस्लिमों को पाकिस्तान के मुस्लिमों से जोड़ना गलत है। पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर हमले हो रहे हैं, यह शर्मनाक हैं। हमें याद रखना चाहिए कि एक कश्मीरी घोड़ा वाले ने हमले के दौरान कई पर्यटकों की जान बचाई थी। उन कश्मीरियों के बारे में भी सोचिएगा जो मुसलमान हैं और आज श्रीनगर डाउन तक में शटरडाउन और स्ट्राइक पर हैं। इसलिए भारत के मुसलमानों की पाकिस्तान के मुसलमानों से तुलना मत कीजिएगा।
'कश्मीर के टूरिज्म पर हमला, कश्मीर के हर चूल्हे पर खतरा'
बीजेपी विधायक ने कहा कि इस बार के चुनाव में जिस तरह से कश्मीर के लोगों ने हाई वोटिंग की थी, उन्होंने दिखा दिया है कि वह भारत का ही हिस्सा हैं। इसके अलावा टूरिज्म बंद करने को लेकर कहा कि अगर आप किसी के पेट पर लात मारेंगे तो कोई मां-बाप माफ नहीं करेंगे। कश्मीर के टूरिज्म पर हमला करके कश्मीर के हर चूल्हे पर खतरा हो गया है। ये कश्मीरी कभी माफ नहीं करेंगे।