Edited By Purnima Singh,Updated: 03 Apr, 2025 12:09 PM

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 36 साल की महिला ने जहर खाकर अपनी जान इसलिए दे दी क्योंकि पीरियड्स शुरू हो जाने के कारण वह नवरात्रि का व्रत और पूजा नहीं कर पाई थी। महिला इस बात से इतनी दुखी हुई कि उसने जान देने...
झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 36 साल की महिला ने जहर खाकर अपनी जान इसलिए दे दी क्योंकि पीरियड्स शुरू हो जाने के कारण वह नवरात्रि का व्रत और पूजा नहीं कर पाई थी। महिला इस बात से इतनी दुखी हुई कि उसने जान देने का मन बना लिया। मामले की जानकारी होने पर उसे आनन फानन में झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अब मृतिका के पति का रो-रोकर बुरा हाल है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला शहर कोतवाली अंतर्गत पन्ना लाल गोला कुआं मोहल्ले का है। यहां 36 साल की प्रियंशा सोनी अपने पति मुकेश सोनी के साथ रहती थीं। दंपत्ति को दो बेटियां भी हैं। साढ़े तीन साल की जाह्नवी और मानवी ढाई साल की है। मिली जानकारी के मुताबिक, पति ने बताया कि नवरात्रि को लेकर उसकी पत्नी काफी उत्साह में थी। नवरात्रि शुरु होने से पहले वह दुनियाभर की तैयारियों में लगी हुई थी। साथ ही पति भी उसका सहयोग कर रहा था, लेकिन नवरात्रि शुरु होते ही उसकी पत्नी को पीरियड्स हो गए। इसी कारणवश वह न तो व्रत शुरु कर पाई और न ही देवी मां की पूजा कर पाई। इसी बात से प्रियांशा दुःखी हो गई और अगले दिन जब वह दुकान पर गया तभी प्रियांशा ने जहर खा लिया।
इलाज के दौरान मौत
घटना की जानकारी मिसते ही उसे आनन-फानन में झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया।
प्रियंशा साल भर नवरात्रि के लिए कर रही थी तैयारी
मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी प्रियंशा कहती थी कि माता बैठेंगी तो वह पूजा करेगी। उसने मुझसे पूजा का सारा सामान भी मंगवा लिया था, लेकिन नवरात्रि के दिन ही उसे पीरियड्स हो गए। जिससे प्रियांशा दुखी हो गई। प्रियांशा साल भर इसके लिए तैयारी कर रही थी लेकिन जब वह इससे वंचित हुई तो उसने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया।