उमरा के बहाने सऊदी पहुंचा यूपी का युवक… संकट में फंसा तो PM मोदी से लगाई मदद की गुहार; सहारनपुर के व्यक्ति पर जिहादी बनाने का लगाया आरोप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Apr, 2025 01:07 AM

a up youth reached saudi on the pretext of umrah when he got into trouble

मेरठ के रहने वाले एक युवक ने सऊदी अरब के मक्का शहर में बंधक बनाकर सीरिया भेजे जाने और जिहाद में शामिल होने के लिए ब्रेनवाश करने का आरोप लगाते हुए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। जहां पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि उसका पासपोर्ट भी उसका ब्रेन वाश...

Meerut News, (आदिल रहमान): मेरठ के रहने वाले एक युवक ने सऊदी अरब के मक्का शहर में बंधक बनाकर सीरिया भेजे जाने और जिहाद में शामिल होने के लिए ब्रेनवाश करने का आरोप लगाते हुए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। जहां पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि उसका पासपोर्ट भी उसका ब्रेन वाश करने वाले व्यक्ति ने अपने पास रख लिया है और वही व्यक्ति उसे बार-बार दुबई के रास्ते सीरिया भेजते हुए जिहाद में लड़ने के लिए उसका ब्रेनवाश कर रहा था। जहां इसके एवज़ में उसे 50000 डॉलर हर महीने दिलाए जाने की बात भी इस युवक से की गई थी।
PunjabKesari
सीरिया जाकर जिहाद में शामिल होने के लिए दबाव
दरअसल, मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के रहने वाले अली मुर्तजा बीती 26 मार्च को उमराह करने के लिए सऊदी अरब के मक्का शहर गए थे। जहां टिकट और बाकी सब चीजों का इंतजाम मोहम्मद अब्दुल्ला जोकि मेरठ के किठौर इलाके के अब्दुल्ला टूल्स और ट्रेवल्स का संचालन करता है उसके द्वारा कराए गए थे। अली मुर्तजा ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए बताया कि सहारनपुर का शहजादा नाम का एजेंट उससे सऊदी अरब के मक्का शहर में आकर मिला और वहां आने के बाद शहजाद ने अली मुर्तजा का पासपोर्ट अपने पास रख लिया और लगातार उसे सीरिया जाकर जिहाद में शामिल होने के लिए दबाव बनाता रहा।

दुबई के जरिए कई लोगों को पहले भी सीरिया भेजने का आरोप 
अली मुर्तजा का आरोप है कि इस दौरान शहजाद के द्वारा उसका ब्रेनवाश करने की बार-बार कोशिश की गई। जहां शहजाद के द्वारा अली मुर्तजा को लालच भी दिया गया कि अगर वो सीरिया जाकर जिहाद की लड़ाई लड़ता है तो उसे वहां कमांडर बनवा दिया जाएगा। इसके बाद में उसे 50000 डॉलर हर महीने दिए जाएंगे। अली मुर्तजा ने अपने बयान में ये भी कहा है कि शहजाद के द्वारा से बताया गया है कि वो दुबई के जरिए कई लोगों को पहले भी सीरिया भेज चुका है और इसी रास्ते से वो अली मुर्तजा को भी सीरिया भेज देगा। जहां अली मुर्तजा ने अब सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही साथ अली मुर्तजा ने भारत सरकार से हाजी शहजाद और उसके साथियों के खिलाफ कई कार्रवाई करते हुए उनकी जांच करने की भी मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!