Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Jul, 2025 06:33 PM

उत्तर प्रदेश के बदायूं से खाकी के दागदार होने की खबर सामने आई है। जिले के कादरचौक थाने में एक दरोगा ने अपहृत किशोरी के साथ रेप जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया है .....
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं से खाकी के दागदार होने की खबर सामने आई है। जिले के कादरचौक थाने में एक दरोगा ने अपहृत किशोरी के साथ रेप जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। घटना को छिपाने के लिए पुलिस ने पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया, लेकिन उनको अपनी ही बाजी उलटी पड़ गई। पीड़िता ने कोर्ट में दरोगा के खिलाफ ही कलमबंद बयान दर्ज करा दिया।
जानें पूरा घटनाक्रम
मंगलवार को बाल कल्याण समिति ने किशोरी को उसके परिवार वालों के सिपुर्द किया। तब उसने अचंभित करने वाला घटनाक्रम बताया। पीड़िता ने बताया कि अपहरण के आरोपित मुज्जकिर को हवालात में बंद करने के बाद दारोगा उसे अपने कमरे में ले गया था। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया, जबकि मुज्जकिर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
चिकित्सक को बताया दारोगा की हैवानियत, किसी ने नहीं किया भरोसा
28 जून को मेडिकल के दौरान भी चिकित्सक को दारोगा की हैवानियत के बारे में बताया मगर, किसी ने भरोसा नहीं किया। कोर्ट में कलमबंद बयान में किशोरी ने कहा कि उसके साथ तमिलनाडु में कुछ नहीं हुआ लेकिन, दारोगा ने अपने कमरे में दुष्कर्म किया। बयान दर्ज होने के बाद उसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया।
25 जून को दूसरे जिले में दारोगा करा चुका रवानगी
मंगलवार दोपहर को समिति के सामने पहुंचे स्वजन को किशोरी सौंप दी गई। देर शाम उसने माता, पिता को दारोगा की करतूत बताई। किशोरी की आपबीती सुनकर देर रात स्वजन एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह को घटनाक्रम बताने पहुंचे मगर मुलाकात नहीं हो सकी। अब बुधवार को एसएसपी को पूरा घटनाक्रम बताएंगे। किशोरी के पिता ने बताया कि दारोगा 25 जून को ही किसी दूसरे जिले में रवानगी करा चुका है।
नौ जून को किशोरी हुई थी किडनैप
बता दें कि नौ जून को एक गांव में रहने वाली हिंदू किशोरी लापता हुई थी। उसके पिता ने मुज्जकिर पर अपहरण का आरोप लगाकर प्राथमिकी पंजीकृत कराई। किशोरी की बरामदगी में देरी होने पर 20 जून को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में प्रदर्शन भी किया था। हालांकि इससे पहले ही सीओ उझानी डॉक्टर देवेंद्र कुमार को सर्विलांस टीम से सूचना मिल चुकी थी कि मुज्जकिर ने किशोरी को तमिलनाडु में रखा हुआ है। उन्होंने थाने के दारोगा के नेतृत्व में एक टीम तमिलनाडु भेजी। 21 जून को अपहृत किशोरी को तमिलनाडु से बरामद कर थाने लाया गया था।