आगरा: जहरीली शराब कांड मामले में बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग के दो निरीक्षक समेत 3 आरक्षी  निलंबित

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Aug, 2021 12:43 PM

3 constables including two inspectors of excise department suspension

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जहरीली शराब पीने से मौत मामले में एडीजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  तीन थानाध्यक्ष, एक चौकी इंचार्ज और पांच सिपाही निलंबित को निलंबित कर दिया गया है। उमेश चंद्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना ताजगंज, अशोक कुमार प्रभारी...

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जहरीली शराब पीने से मौत मामले में एडीजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  तीन थानाध्यक्ष, एक चौकी इंचार्ज और पांच सिपाही निलंबित को निलंबित कर दिया गया है। उमेश चंद्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना ताजगंज, अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना डौकी, राजकुमार गिरी प्रभारी थाना शमशाबाद, कुलदीप मलिक चौकी इंचार्ज एकता चौकी थाना ताजगंज को निलंबित किया गया है।

बता दें कि आगरा जिले थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौलारा कलां में बीते सोमवार को एक ठेके की दुकान कुछ लोगों शराब खरीदी कर थी जिसे उनकी तबीयित बिगड़ गई। आनन- फानन में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के बिना सूचना के ही तीन लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। वहीं जब पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी । वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया। जबकि पहले मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!