सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने पार्टी पर मुसलमानों के लिए काम न करने का लगाया आरोप

Edited By Imran,Updated: 10 Apr, 2022 01:39 PM

0sp mp shafiqur rahman burke accused the party of not working for muslims

उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी ही पार्टी पर मुसलमानों के लिए काम न करने का आरोप लगाया है।

संभल: उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी ही पार्टी पर मुसलमानों के लिए काम न करने का आरोप लगाया है।

शनिवार को विधान परिषद चुनाव में मतदान करने पहुंचे बर्क ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मुसलमानों के साथ इनसाफ नहीं कर रही है। योगी काम तो कर रहे हैं, लेकिन अपने हिसाब से।” उन्होंने कहा कि वह योगी सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि वह मुसलमानों के लिए काम नहीं कर रही है। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए बर्क ने अपनी पार्टी को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी भी मुसलमानों के लिए काम नहीं कर रही है।" गौरतलब है कि सपा सांसद बर्क पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

इससे पहले, अगस्त 2021 में उन्होंने तालिबान की कथित रूप से हिमायत करते हुए कहा था, “तालिबान एक ताकत है और उसने अफगानिस्तान में अमेरिका के पांव नहीं जमने दिए। तालिबान अपने देश को आजाद कराना चाहते हैं। यह उनका व्यक्तिगत मामला है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!