अयोध्या में रेप पीड़िता से मिलकर फूट- फूटकर रोए संजय निषाद, बोले- 'यह मेरे समाज पर किस तरह अत्याचार हो रहा'

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Aug, 2024 12:54 PM

sanjay nishad wept bitterly after meeting the rape victim in ayodhya

भगवान राम की नगरी अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित बच्ची से मुलाकात करने के लिए योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए फूट- फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा यह मेरे समाज पर किस तरह से अत्याचार हो रहा...

अयोध्या, ( संजीव आजाद ): भगवान राम की नगरी अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित बच्ची से मुलाकात करने के लिए योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए फूट- फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा यह मेरे समाज पर किस तरह से अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सभी पार्टी के लोगों से अपील करता हूं कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। अपाराधी के खिलाफ सभी को खड़ा होना चाहिए।  इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो सांसद पीड़िता का एफआई आर दर्ज नहीं होने दे रहे थे उनकी सदस्यता को तुरंत समाप्त कर देनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि जब से इस घटना की जानकारी पार्टी को हुई उसके बाद से आरोपी कार्रवाई तेज कर दी गई है।

 

 पीड़िता के परिजनों ने सीएम योगी से की थी मुलाकता 
आप को बता दें कि अयोध्या की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिजनों से अपने सरकारी आवास पर कल मुलाकात की और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का उनको भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज लखनऊ में जनपद अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान के साथ आए अयोध्या की पीड़ित बच्ची के परिजनों से भेंट की।'' योगी ने कहा, ‘‘दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी। बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।'' इस पोस्ट में मुख्यमंत्री ने बच्ची के परिजनों से मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की।

चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता निलंबित
मामले में अयोध्या पुलिस प्रशासन ने पूराकलंदर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को निलंबित कर दिया है। बाद में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित बच्ची की मां को आश्वस्त किया है कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए सरकार उनके साथ खड़ी है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पीड़िता की मां ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों के लिए उन्होंने सरकार से फांसी की सजा की मांग की है, इस पर मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त किया कि बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

समाजवादी पार्टी का नेता है आरोपी
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर भी आश्वस्त किया है कि आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मुईद खान की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी संचालित करने वाले मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुईद और राजू खान ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया। यह घटना तब प्रकाश में आई जब हाल ही में मेडिकल जांच में पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला। यह दावा किया जाने के बाद कि मुईद खान सपा का सदस्य है, मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। बृहस्पतिवार को विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का जिक्र किया और सपा पर निशाना साधा।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने पीड़िता से की मुलाकता 
योगी ने कहा, ‘‘यह अयोध्या का मामला है। मुईद खान सपा से है और अयोध्या सांसद की टीम का सदस्य है। वह 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में संलिप्त पाया गया है। सपा ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।'' मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पीड़ित बच्ची की मां से मिलने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्ची के स्वास्थ्य और उसकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंधन किए जाएं। योगी ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल को अयोध्या जिला महिला चिकित्सालय में दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात करने का निर्देश भी दिया। बयान में कहा गया कि अयोध्या पहुंचीं आयोग की सदस्य ने पीड़िता का हाल-चाल जाना तथा उसके परिजनों से विशेष मुलाकात करते हुए उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।


उन्होंने कहा कि अयोध्या में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी की यह घटना निंदनीय है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लखनऊ में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुछ ही घंटों के अंदर कार्रवाई शुरू हो गई है। बयान के मुताबिक, सबसे पहले इस मामले में थाना प्रभारी पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की मां को योगी की ओर से मिले भरोसे के बाद शुक्रवार शाम एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ आरोपी सपा नेता मुईद खान के घर पहुंचे। बयान के मुताबिक, आरोपी सपा नेता की जमीनों की पैमाइश शुरू हो गई है। पीड़िता की मां ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आरोपी सपा नेता की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!