Kanpur News: गंगा नदी में डूबे डिप्टी डायरेक्टर का 9 दिन बाद मिला शव, हादसे से लेकर अब तक 200 जवानों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Sep, 2024 11:02 AM

body of deputy director who drowned in ganga was found after 9 days

Kanpur News: कानपुर जिले में गंगा नदीं में स्नान के दौरान उत्तर प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर की डूबने से मौत हो गई थी। पिछले 9 दिनों से हादसे के बाद जज की तलाश के लिए NDRF, SDRF और पीएसी के 200 से ज्यादा जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे...

Kanpur News: कानपुर जिले में गंगा नदीं में स्नान के दौरान उत्तर प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर की डूबने से मौत हो गई थी। पिछले 9 दिनों से हादसे के बाद जज की तलाश के लिए NDRF, SDRF और पीएसी के 200 से ज्यादा जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान आज सुबह (9 सितंबर) गोताखोरों की टीम ने उनका शव बरामद कर लिया। शव की बरामदगी गंगा बैराज से हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गंगा बैराज से बरामद शव हेल्थ डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह का ही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नवाबगंज थाने में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही शव को गांव लाया जाएगा और इसके बाद अंतिम संस्कार नानामऊ घाट पर किया जाएगा।

PunjabKesari

10 हजार नहीं होने के चलते डूब गए थे डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह अपने दोस्तों के साथ कानपुर जिले में गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में वो गंगा में डूबने लगे। मौके पर मौजूद उनके दोस्तों ने वहां गोताखोरों से मदद मांगी लेकिन, गोताखोरों ने कहा कि पहले 10 हजार रुपए दो तभी वह उनके दोस्त को डूबने से बचाएंगे। उस समय मृतक के दोस्तों के पास 10 हजार रुपए कैश में नहीं थे। जिसके बाद गोताखोरों ने उन्हें साथ ही एक दुकान पर पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा लेकिन जब तक वे पैसे ट्रांसफर करते तब तक डिप्टी डायरेक्टर डूब चुके थे।

PunjabKesari

मृतक डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह की पत्नी हैं जज
कानपुर के नाना मऊ घाट पर गंगा में डूबे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह की पत्नी शैलजा मिश्रा महाराष्ट्र में जज हैं। जबकि उनके चचेरे भाई अनुपम सिंह बिहार में सीनियर आईएएस हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिव हैं। मृतक आदित्य वर्धन सिंह की बहन विदेश में हैं, उनके माता-पिता भी बहनों के साथ ही रहते हैं। वहीं पिछले 9 दिनों से उनकी तलाश की जा रही थी। घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद परिवार वालों ने भी बॉडी मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। इसके अलावा रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों को भी डिप्टी डायरेक्टर की बॉडी मिलने की उम्मीद नहीं थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!