अंबेडकर जयंती पर युवकों ने किया हुड़दंग, फिर दारोगा ने लाठी दिखाकर दौड़ाया; देखें तस्वीर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Apr, 2025 01:26 AM

youths created ruckus on ambedkar jayanti police inspector chased

देश भर में सोमवार को अंबेडकर जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। इसी क्रम में क्रांति धरा मेरठ में भी अंबेडकर जयंती पर जुलूस निकाला गया। खास बात ये रही कि इस दौरान अंबेडकर जयंती का जुलूस निकालने वाले युवाओं पर एक दारोगा के द्वारा लाठी चलाए जाने...

Meerut News, (आदिल रहमान): देश भर में सोमवार को अंबेडकर जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। इसी क्रम में क्रांति धरा मेरठ में भी अंबेडकर जयंती पर जुलूस निकाला गया। खास बात ये रही कि इस दौरान अंबेडकर जयंती का जुलूस निकालने वाले युवाओं पर एक दारोगा के द्वारा लाठी चलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हुड़दंग कर रहे इन युवाओं पर इस दारोगा के द्वारा लाठी चलाते हुए उन्हें दौड़ा लिया गया।
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ में एक वीडियो तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे इलाके का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अंबेडकर जयंती का जुलूस निकाला जा रहा था और जब ये जुलूस तेजगढ़ी चौराहे पर पहुंचा तभी जुलूस में शामिल कुछ युवक तेजगढ़ी चौराहे पर बीच में लगे फव्वारे में घुसकर हंगामा करने लगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे दारोगा ने इन युवकों को पहले खूब समझाने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माने तो फिर दारोगा ने हाथ में लाठी लेकर लाठी को चलाते हुए युवकों को दौड़ा लिया।
PunjabKesari
वहीं ये पूरी घटना पास में मौजूद किसी युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब ये वीडियो तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अंबेडकर जयंती के जुलूस में मौजूद युवक इस फव्वारे में घुसकर हुड़दंग कर रहे हैं जिन्हें लाठी चला चलाकर दारोगा दौड़ा रहा है।

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!