योगी ने किया हावर्ट बांध पर बन रहे फोरलेन मार्ग का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Apr, 2025 08:22 PM

yogi inspected the four lane road being built on the havert dam

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह हावर्ट बांध पर बन रहे फोरलेन सड़क के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और भरोसा दिया कि इस कार्य से बाढ़ बचाव के साथ यातायात की समस्या भी हल होगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, निरीक्षण के...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह हावर्ट बांध पर बन रहे फोरलेन सड़क के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और भरोसा दिया कि इस कार्य से बाढ़ बचाव के साथ यातायात की समस्या भी हल होगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, निरीक्षण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फोरलेन सड़क से बाढ़ बचाव के साथ ही यातायात की बड़ी समस्या का समाधान होगा।

संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए
स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर चारों ओर से जल से घिरा हुआ क्षेत्र है और इसके पूरब में रामगढ़ताल, उत्तर की तरफ चिलुआताल, पश्चिम की तरफ राप्ती नदी और पश्चिमोत्तर में रोहिन नदी है। उन्होंने कहा, “रोहिन नदी से बचाव के लिए माधोपुर तटबंध बना हुआ है। राप्ती और रोहिन नदी का संगम डोमिनगढ़ में होता है और इसके बाद राप्ती नदी गोरखपुर के पश्चिम की ओर से बहती है। राप्ती नदी की बाढ़ से बचाव के लिए हावर्ट बांध बना हुआ है।

राजघाट से डोमिनगढ़ तक बन रही फोरलेन सड़क
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में यदि कहीं बाढ़ आ जाती है तो गोरखपुर महानगर ही महत्वपूर्ण केंद्र होता है जहां से बचाव के कार्य संचालित कराए जाते हैं और बाढ़ से शहर के बचाव के लिए दशकों से मांग हो रही थी। उन्होंने याद दिलाया, “वर्ष 2017-18 में इसी क्षेत्र में जब हावर्ट बांध पर राप्ती नदी का स्तर उठ रहा था तब बाढ़ से बचाव के लिए अत्यंत संवेदनशील स्थिति बन गयी थी। काफी मशक्कत के बाद तटबंध को बचाया जा सकता था। इसे देखते हुए और यातायात की समस्या से भी निजात दिलाने के लिए एक नई व्यवस्था बनाई गयी है। इसमें राजघाट से डोमिनगढ़ तक फोरलेन की सड़क बन रही है।

 फोरलेन सड़क पर आएगा 195 करोड़ रुपये का खर्च
योगी ने कहा कि इस फोरलेन की सड़क से सीधे महेसरा और फिर वहां से सोनौली मार्ग पर जाना आसान होगा और यही स्थिति मालभाड़ा पर भी लागू होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राजघाट पुल से डोमिनगढ़ तक चार किलोमीटर से अधिक की फोरलेन सड़क बनेगी, जिसपर 195 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे ही डोमिनगढ़ से माधोपुर तटबंध होते हुए महेसरा तक 10 किलोमीटर से अधिक मार्ग को फोरलेन किया जाएगा जिस पर लगभग 380 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री के मुताबिक, साथ ही डोमिनगढ़ में एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा जिस पर 132 करोड़ रुपये खर्च होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!