कभी खुशी, अब मातम… पत्नी के बाद बेटी भी गायब! पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंटे बस ड्राइवर की दर्दनाक कहानी ने सबको रुला दिया

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Dec, 2025 02:00 PM

wife has been missing for 5 years  now 17 year old daughter is also missing

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक गरीब बस ड्राइवर संजय पांडेय का दर्द सुनकर हर किसी की आंखें भर आईं। संजय की पत्नी साल 2019 से गायब है और अब उनका सबसे बड़ा सहारा, 17 साल की बेटी स्वीटी पांडेय भी 10 नवंबर 2025 को अचानक लापता......

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक गरीब बस ड्राइवर संजय पांडेय का दर्द सुनकर हर किसी की आंखें भर आईं। संजय की पत्नी साल 2019 से गायब है और अब उनका सबसे बड़ा सहारा, 17 साल की बेटी स्वीटी पांडेय भी 10 नवंबर 2025 को अचानक लापता हो गई। बेटी की तलाश में हद से ज्यादा परेशान और टूट चुके संजय शुक्रवार को अपनी पत्नी और बेटी की तस्वीरें गले में टांगकर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से रोते हुए मदद की गुहार लगाई।

कैसे गायब हुई बेटी?
संजय ने बताया कि 10 नवंबर की सुबह उनकी बेटी स्वीटी अपनी छोटी बहन के साथ रोज़ की तरह घर से निकली थी।
समय: सुबह 7:30 बजे
जगह: रिंग रोड के पास
इसी दौरान वह अचानक गायब हो गई। छोटी बहन ने घर आकर बताया कि स्वीटी कहीं नहीं मिली। संजय का कहना है कि उन्होंने पुलिस को तुरंत तहरीर दे दी, फिर भी POCSO की धाराएं नहीं लगाईं,  25 दिन बीत गए लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं और पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।

पहले भी हो चुकी है हैवानियत का शिकार
पिता का आरोप है कि बेटी के गायब होने के पीछे वही युवक हो सकता है जिसने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था। युवक का नाम: सूरज (सारनाथ का रहने वाला), वह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। संजय को डर है कि कहीं इस बार बेटी को कोई नुकसान ना पहुंचा दिया जाए।

कमिश्नर से लगाई गुहार—संजय की टूटी आवाज ने रुला दिया
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को ज्ञापन देते हुए संजय बोले— साहब, 2019 में पत्नी गई… अब बेटी भी चली गई। मैं बस चलाकर दो बेटियों को पाला है। थानों के चक्कर लगाते-लगाते टूट गया हूं। अगर बेटी को कुछ हो गया… हम सब खत्म हो जाएंगे।" कमिश्नर ने शिकायत सुनी और टीमों को सक्रिय करने का भरोसा दिया।

पुलिस का दावा—'लड़की अपनी मर्जी से गई है'
इधर, वाराणसी पुलिस के वरुणा जोन ने प्रेस नोट जारी करके कहा कि किशोरी शायद खुद ही किसी लड़के के साथ गई है, 2023 में भी वह उसी युवक सूरज के साथ गई थी, तब उसे बरामद कर आरोपी को जेल भेजा गया था। अब भी पुलिस साइबर सेल और सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन तलाश रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने चोलापुर पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है और जल्द बरामदगी का आदेश दिया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!