बहन-बेटियों की रक्षा के लिए चला 'Operation Sindoor', योगी बोले- 'सिंदूर छीनने चले थे, खानदान छिन गया'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 May, 2025 07:13 AM

who snatched vermilion from india s sisters and daughters to lose families

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों को करारा जवाब है और जिन्होंने भारत की बहन बेटियों का सिंदूर छीनने की कोशिश की, उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों को करारा जवाब है और जिन्होंने भारत की बहन बेटियों का सिंदूर छीनने की कोशिश की, उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना के सटीक हमलों की पृष्ठभूमि में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकों से सतर्क रहने और ऐसे महत्वपूर्ण समय में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने का आग्रह किया।

आपातकाल में 'देश पहले': नागरिकों से सतर्कता और सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता की अपील
लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल में एक सभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को यह समझना चाहिए कि आपातकालीन स्थितियों में, देश पहले आता है। हमें अपने सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए और अपनी सतर्कता, एकता और प्रतिबद्धता के माध्यम से उनका मनोबल मजबूत करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना की बहन-बेटियों के प्रति संवेदना का प्रतीक है। सेना के पराक्रम को जनता का भी पूरा समर्थन है। उन्होंने पहलगाम हमले पर सेना की कार्रवाई को निर्णायक बताया। सीएम बोले, देश की आन बान और शान के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। देश सर्वप्रथम है। भारत माता के खिलाफ जिन्होंने साजिश रची है उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। देश की नागरिक सुरक्षा तैयारियों का आकलन करने के लिए केंद्र द्वारा पहले ही राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की घोषणा की गई थी, और पूरे दिन पूरे उत्तर प्रदेश में इसी तरह के अभ्यास आयोजित किए गए।

पहलगाम हमले का जवाब बना गर्व का क्षण: सेना को यूपी की जनता का सलाम
पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले में सशस्त्र बलों द्वारा की गई त्वरित जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीते कल रात हमारे बहादुर बलों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया बेहद गर्व की बात है। मैं दृढ़ संकल्प के साथ नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सलाम करता हूं। यह एक नया भारत है जो हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देता है।

सिंदूर पर हमला करने वालों को मिली करारी सज़ा: CM योगी का भावनात्मक संदेश
ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय महिलाओं की गरिमा को निशाना बनाने वालों के लिए एक "भावनात्मक प्रतिक्रिया" बताते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "जिन लोगों ने भारत की बेटियों के 'सिंदूर' को छुआ, उन्हें कल रात की स्ट्राइक में अपने खून के रिश्ते खोने पड़े।" उन्होंने कहा, "ऐसे समय में, हम में से हर एक को 'राष्ट्र पहले' की भावना के साथ काम करना चाहिए। हमें कभी भी किसी को भारत माता के गौरव और सम्मान के साथ खेलने नहीं देना चाहिए। अपने भाषण के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी नागरिक सुरक्षा एजेंसियों को धन्यवाद दिया और सशस्त्र बलों, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना समर्थन दोहराया। उन्होंने निरंतर सतर्कता और जन जागरूकता का आह्वान किया और अपने संबोधन का समापन “जय हिंद” के तीन जोरदार नारों के साथ किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

122/1

10.1

Delhi Capitals

Punjab Kings are 122 for 1 with 9.5 overs left

RR 12.08
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!