'ताजमहल को RDX से उड़ा देंगे...' धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 May, 2025 11:52 AM

we will blow up the taj mahal with rdx

Agra News: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दरअसल, पर्यटन विभाग को केरल से एक ईमेल मिला, जिसमें ताजमहल...

Agra News: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दरअसल, पर्यटन विभाग को केरल से एक ईमेल मिला, जिसमें ताजमहल को दोपहर 3:30 बजे आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी। इस धमकी भरे मेल के मिलने के बाद पुलिस विभाग और सुरक्षा एजेंसियां में हड़कंप मच गया। 

धमकी मिलने से मचा हड़कंप 
बता दें कि पर्यटन विभाग को केरल से एक ईमेल मिला। शनिवार सुबह करीब सात बजे 'सव्वाकू शंकर' नामक व्यक्ति की ईमेल आईडी से यह धमकी दिल्ली पुलिस, यूपी टूरिज्म और अन्य अफसरों को भेजी गई थी। इसमें ताज को 3:30 बजे आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी। ये मेल मिलते ही सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वाड और पुरातत्व विभाग की टीमों ने ताजमहल परिसर तलाशी अभियान शुरू किया गया। ये अभियान तीन घंटे तक चलाया गया। 

बढ़ाई गई सुरक्षा 
इस धमकी भरे ईमेल के बाद साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि यह ईमेल फर्जी ( हाक्स) निकला। लेकिन, सुरक्षा के मद्देनजर ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सतर्कता बढ़ा दी गई। पर्यटकों को कोई भी चीज अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। मुख्य गुंबद, मस्जिद परिसर, चमेली फर्श, बाग और दालानों की गहन तलाशी ली गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल, ताजमहल पूरी तरह सुरक्षित है और मामले की जांच भी की जा रही है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!