Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 Feb, 2023 01:01 PM

● यूपी विधानसभा में हो रही जबरदस्त नारेबाजी
● राज्यपाल आनंदीबेन को अभिभाषण से रोका जा रहा
लखनऊ: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। यह साल 2023 में विधानमंडल का पहला व 18 वीं विधानसभा का चौथा सत्र है। सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पारित कराएगी। साल का प्रथम सत्र होने के कारण इसकी शुरुआत सोमवार सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से हुई। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए गए।
सत्र से पहले उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 11 बजे सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बजट सत्र की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा। बजट पर दोनों सदनों में चर्चा होने के बाद इसे पारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी सत्र की कार्यवाही 20 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक निर्धारित की गई है। अगर कोई तिथि महत्वपूर्ण लगती है तो हम शनिवार को भी चर्चा करने के बारे में सोचेंगे। हम इसे एक अच्छी बहस का मंच बनाए।
LIVE UPDATES:-
● राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11:00 बजे तक स्थगित
● यूपी विधानसभा में हो रही जबरदस्त नारेबाजी
● राज्यपाल आनंदीबेन को अभिभाषण से रोका जा रहा
● सदन में सपा विधायक कर रहे जमकर नारेबाजी
● G-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा- राज्यपाल
● यूपी की अर्थ व्यवस्था में सुधार हुआ- राज्यपाल
● राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के काम की झलक
● सरकार ने कई एक्सप्रेस वे बनाए हैं
● यूपी की अर्थ व्यवस्था में सुधार हुआ
● यूपी में नकल विहीन परीक्षा कराई जा रही है
● पीएम किसान निधि के तहत पैसे खातों में भेज रहे हैं
● गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट
● भारत के विकास का इंजन यूपी- राज्यपाल