छात्रनेता फरहान जुबैरी की गिरफ्तारी पर AMU में बवाल, यूनिवर्सिटी के सभी गेटों पर छात्रों ने जड़ा ताला

Edited By Imran,Updated: 23 Sep, 2023 03:14 PM

uproar in amu over arrest of student leader farhan zubairi

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विद्यार्थियों ने एक छात्र नेता की गिरफ्तारी के विरोध में हंगामा किया और परिसर के दो मुख्य प्रवेश द्वारों को अवरूद्ध कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विद्यार्थियों ने एक छात्र नेता की गिरफ्तारी के विरोध में हंगामा किया और परिसर के दो मुख्य प्रवेश द्वारों को अवरूद्ध कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

उसने बताया कि छात्र नेता फरहान जुबैरी को पिछले 26 जुलाई को हुई हिंसा की एक घटना के सिलसिले में गैर जमानती वारंट के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में सात लोगों को नामजद किया गया था जिनमें छह की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। जुबैरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147, 148 और 153 ए सहित कई मामले दर्ज थे। सिविल लाइंस के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अशोक सिंह ने बताया कि जुबैरी को शुक्रवार को वाहनों की जांच के दौरान पुरानी चुंगी क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया था और विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया था। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कल शाम एक अन्य छात्र नेता ज़ैद शेरवानी को भी हिरासत में लिया था जो एक अन्य मामले में वांछित था, लेकिन कुछ समय बाद उसे रिहा कर दिया गया। इन घटनाओं की खबर फैलते ही विद्यार्थियों का एक बड़ा समूह परिसर से सटे दोनों स्थानों पर एकत्र हो गया। इस बीच सुरक्षा उपाय के तौर पर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!