UP Upchunav: भाजपा और सपा के सहयोगी दल विधानसभा उपचुनाव में सीट बंटवारे के लिए दांव-पेंच में जुटे

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Oct, 2024 08:28 AM

up upchunav allies of bjp and sp

लखनऊ: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) के सहयोगी दल उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर आगामी 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर गहन पैरवी और दांव-पेच में लगे है...

लखनऊ: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) के सहयोगी दल उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर आगामी 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर गहन पैरवी और दांव-पेच में लगे है। आगामी 25 अक्टूबर को नामांकन समाप्त होने में सिर्फ तीन दिन बचे हैं, सीट-बंटवारे को लेकर समझौते के अंतिम स्तर पर कई अटकलें हैं। दिलचस्प यह है कि नौ में से सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के समाजवादी पार्टी के कदम के बावजूद कांग्रेस अब तक कम से कम अपनी "पांच सीटों" की मांग पर अड़ी हुई है। सपा ने फिलहाल कांग्रेस के लिए गाजियाबाद और अलीगढ़ की खैर सीट छोड़ी है।

'सभी मामलों पर आलाकमान फैसला करेगा'
उप्र कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ''गठबंधन समझौते के तहत हमने सपा से पांच सीटें मांगी थीं और हम अब भी उस पर कायम हैं।'' उन्होंने उन रिपोर्टों को अधिक तवज्जो नहीं दी, जिनमें कहा गया था कि कांग्रेस ने वरिष्ठ गठबंधन सहयोगी द्वारा नजरअंदाज किए जाने के विरोध में उप्र उपचुनाव से बाहर निकलने का फैसला किया है। राय ने इस विषय पर आगे के प्रश्नों को स्पष्ट रूप से टालते हुए एक रहस्यमय प्रतिक्रिया में कहा, "सभी मामलों पर आलाकमान फैसला करेगा।" वहीं, अखिलेश यादव ने करहल में सोमवार को कहा, ''बातचीत चल रही है।'' सपा-कांग्रेस गठबंधन की राजनीतिक ताकत 2024 के लोकसभा चुनावों में स्पष्ट हुई जब उसने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में 43 सीटें (37 सपा और छह कांग्रेस) जीतकर भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 36 सीटों पर सीमित कर दिया, लेकिन हरियाणा चुनाव में भाजपा ने 90 में 48 सीटें जीतकर बाजी पलट दी।

भाजपा को निषाद के साथ हो रही दिक्कत
उधर, सत्तारूढ़ भाजपा को भी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) जैसे सहयोगियों के साथ दिक्कत हो रही है। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मछुवा समुदायों के समर्थन का दावा करने वाली क्षेत्रीय पार्टी ने अपनी "दो सीटों" की मांग के समर्थन में "वरीयता और गठबंधन धर्म" का हवाला दिया। निषाद पार्टी के प्रमुख और उप्र के मंत्री संजय निषाद वर्तमान में अपनी मांग के लिए समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। निषाद पार्टी मिर्जापुर जिले की मझवा और अम्बेडकर नगर की कटहरी विधानसभा सीटें मांग रही है, जहां उसने 2022 के उप्र विधानसभा चुनावों में अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा था। उपचुनाव इसलिए जरूरी हो गया क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में मझवा से निषाद पार्टी के विधायक विनोद बिंद (भाजपा के टिकट पर) सांसद बन गए।

हम खैर सीट भी चाहते हैंः रालोद
भाजपा की अन्य सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की नजर मीरापुर विधानसभा सीट पर इस आधार पर है कि उसने 2022 के उप्र चुनाव में यह सीट जीती थी। रालोद उम्मीदवार के लोकसभा चुनाव में बिजनौर से जीतने के कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी। रालोद के एक नेता ने कहा, ''हम खैर सीट भी चाहते हैं,'' जिससे यह स्पष्ट हो गया कि सहयोगी दल सीट पाने में लगे हुए हैं।

13 नवंबर को होगा मतदान
निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा सीट करहल, कुंदरकी, कटेहरी, सीसामऊ, खैर, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, मझवा और फूलपुर के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा तथा 23 नवंबर का मतों की गिनती होगी। एक सीट अयोध्या जिले की मिल्कीपुर में अदालती मामला होने की वजह से चुनाव घोषित नहीं है। उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उपरोक्त 10 सीट में से मझवा और कटेहरी को सहयोगी निषाद पार्टी के हिस्से में दे दिया था और बाकी सभी सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। निषाद पार्टी ने मझवा में जीत हासिल की लेकिन कटेहरी में पराजित हो गयी। उधर, आठ सीट में से भाजपा ने सिर्फ खैर, गाजियाबाद सदर और फूलपुर सीट जीती थीं। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) पांच और उस समय उसकी सहयोगी रही राष्‍ट्रीय लोकदल (रालोद) ने एक जीती थी। राष्‍ट्रीय लोकदल भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!