Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Mar, 2023 09:41 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब (Pond) में नहाने गए दो बच्चों (Two Children) की डूबने (drowning) से मौत (dead) हो गयी। पुलिस (police) ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शव कब्जे...
कौशांबी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब (Pond) में नहाने गए दो बच्चों (Two Children) की डूबने (drowning) से मौत (dead) हो गयी। पुलिस (police) ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लड़की के बॉयफ्रेंड को तड़पा-तड़पा कर मारा...तालाब में दिया धक्का, नहीं डूबा तो ऊपर लाद दीं ईंटे

थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के भक्तन का पूरा गांव निवासी रमाकांत (10) व जगदीश (12) आज दोपहर गांव के ही तालाब में नहाने गए थे और नहाते समय रमाकांत अचानक गहरे पानी में चला गया तथा डूबने लगा। उन्होंने बताया कि यह देख जगदीश ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी गहरे पानी में जाने से डूब गया। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई, तालाब में दोनों के शव दिखने पर ग्रामीणों को इसका पता चला।
यह भी पढ़ें- VIDEO: चैत्र नवरात्रि पर्व का आगाज, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, मंदिरों में उमड़ी भीड़

इस संबंध में मंझनपुर के तहसीलदार भूपाल सिंह ने बताया कि राजस्व टीम मौके पर जांच के लिए गई थी और हादसे की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया गया है।