UP STF ने एक लाख के इनामी गब्बर सिंह को किया गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में 56 मुकदमें दर्ज

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Feb, 2022 01:23 PM

up stf arrested one lakh prize gabbar singh 56 cases

यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने लंबे समय से फरार एक लाख के इनामी गब्बर सिंह गिरफ्तार किया है। साथ ही 25 हजार के इनामी मनीष जायसवाल को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपियों को बहराइच पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

बहराइच: यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने लंबे समय से फरार एक लाख के इनामी गब्बर सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही 25 हजार के इनामी मनीष जायसवाल को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को बहराइच पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

बता दें कि गब्बर सिंह पर लखनऊ, फैजाबाद, सुल्तानपुर, गोंडा समेत कई जिलों में लूट, हत्या, डकैती, जमीनों पर कब्जा समेत कई गंभीर धाराओं में 56 मुकदमें दर्ज हैं। एक लाख का इनामिया बदमाश गब्बर सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर भी नज़र आ चुका है। इनाम घोषित होने से पहले सीएम के मंच पर माफिया की उपस्थिति ने राजनीतिक खलबली मचाई थी। एसटीएफ ने दोनों इनमिया बदमाशों को कोतवाली नगर को सौंप दिया है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!