अजब यूपी में फिर गजब! महोबा में 20 साल पहले मर चुके किसान का बैंक ने बनाया क्रेडिट कार्ड, अब दलालों के कारनामों से परिवार परेशान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Sep, 2024 10:34 PM

up in mahoba the bank made a credit card for a farmer who died

उत्तर प्रदेश के महोबा में मुर्दे द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लिए जाने का अनोखा मामला सामने आया है। 20 साल पहले मर चुके किसान ने हाल ही में चार लाख 30 हज़ार रूपये का लोन लिया है। मृतक किसान के पौत्र ने जब खतौनी की नक़ल निकलवाई तो वह देखकर दंग...

Mahoba News, (अमित श्रोती): उत्तर प्रदेश के महोबा में मुर्दे द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लिए जाने का अनोखा मामला सामने आया है। 20 साल पहले मर चुके किसान ने हाल ही में चार लाख 30 हज़ार रूपये का लोन लिया है। मृतक किसान के पौत्र ने जब खतौनी की नक़ल निकलवाई तो वह देखकर दंग रह गया कि दादा की मौत के 20 साल हो गए तो लोन किसने लिया। महोबा में बैक के दलालों का अजब गजब कारनामा सामने आने से हर कोई हैरान है। परिजनों ने इस मामले की जांचकर कार्यवाही की मांग की है।
PunjabKesari
दरअसल, मामला इंडियन बैंक की बेलाताल शाखा का है। जहां बैक के दलालों द्वारा 20 साल पहले मर चुके किसान के स्थान पर किसी दूसरे नाम से आधार कार्ड फ़ोटो लगाकर बैंक से 4 लाख 30 हज़ार रूपये का किसान क्रेडिट कार्ड से लोन निकाल कर फरार हो गए। मामला उस समय खुला जब स्यावान गांव निवासी कपूरा ने अपनी जमीन वरासत कराने के लिए खतौनी की नकल निकलवाई जिसमें उसके दादा मुलुआ के नाम से वर्ष 2022 में 4 लाख़ 30 हजार का किसान क्रेडिट कार्ड से लोन होने के चलते भूमि बंधक थीं। जिसे देखकर वह चौक पड़ा। कपूरा ने बताया कि दादा मुलुआ की 20 साल पहले मौत हों चुकी है तो फिर वे कैसे लोन ले सकते हैं। कई दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे परिजन बेवजह भूमि के बंधक होने और मृतक दादा के नाम से किसान क्रेडिट कार्ड से पैसा लेकर गायब होने से हैरान है। परिजनों ने मामले की जांचकर कार्यवाही की मांग की है।

ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन लोन और किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर कई जालसाजी के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन स्यावन गांव के मृतक किसान मुलूआ के नाम पर जिस तरह से जालसाज़ी करते हुए 4 लाख़ 30 हजार रूपये निकालें गए उससे साफ है की बैंक में दलालों का एक बडा रैकेट काम कर रहा है जो मृत किसान के कागज़ों पर किसी दूसरे की फ़ोटो और आधार कार्ड लगाकर उनके नाम से पैसे निकलकर बैंक और मृत किसान को धोखा देने का काम कर रहे हैं।

बेलाताल बैक मैनेजर राजेश्वर वर्मा ने जब किसान के पौत्र की शिकायत पर मूलुआ की फाइल निकाली तो वे फाइल देखकर दंग रह गए क्योंकि मुलुआ की जगह किसी दूसरे व्यक्ति की फ़ोटो लगी थीं जो देखने में 35 साल के लगभग था। जालसाजों ने न केवल किसान मुलूआ के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाएं बल्कि उसमें गांव पता भी मुलुआ का लिखवा कर केसीसी बनावा लिया और पैसे हड़प लिए। बैंक मैनेजर ने बताया कि इस मामले में फील्ड अफसर की गलती है कि लोन करते समय व्यक्ति की स्थलीय सत्यापन कर जानकारी अच्छी तरह से करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की फ़ोटो लगी है उसके विषय में गांव जाकर पता किया लेकिन उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। इस मामले की जानकारी बैंक के ऊपर के अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं इस मामले पर इंडियन बैंक के एलडीएम सरोज कुमार ने बताया कि मीडिया के द्वारा मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कर जो भी दोषी होगें उन पर कार्यवाही की जायेगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!