यूपीः यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 1317 लोगों का ई-चालान

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 15 Oct, 2020 07:47 PM

up e challan of 1317 people who ignore traffic rules

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1317 लोगों का आज ई-चालान किया। पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया...

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1317 लोगों का आज ई-चालान किया। पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।       

उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने वाले 380, तीन सवारी बैठाने पर 37, नो-पार्किंग में किए गए चालान 485 और गलत दिशा में चलने वाले 80 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 63 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 272 लोगों के चालान किए गये । प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान बगैर कागजात दो वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने जुर्माने के तौर पर चार लाख 66 हजार 900 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!