UP Corona update: 96 नये पॉजिटिव मरीज आए सामने, दो की मौत

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 12 Jul, 2021 09:40 PM

up corona update 96 new positive patients came in front

आबादी के हिसाब सेदेश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के कोरोना कंट्रोल के यूपी मॉडल की सफलता की वजह से पॉजिटिव मामलों

लखनऊ: आबादी के हिसाब सेदेश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के कोरोना कंट्रोल के यूपी मॉडल की सफलता की वजह से पॉजिटिव मामलों में तेजी से घटाव देखने को मिल रहा है। लिहाजा कोरोना नाइट कर्फ्यु में भी एक घंटे की छूट सरकार ने दे दी है।  जिसके तहत अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यह मान्य होगा। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई तथा 96 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

बतादें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई है। प्रयागराज तथा आजमगढ़ में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 22700 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 96 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 28 नए मरीज सीतापुर में मिले हैं। इसके अलावा लखनऊ में 14 नए मरीज सामने आए हैं। राज्य में कोविड-19 के 1576 मरीज उपचाराधीन हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,28,866 नमूनों की जांच की गई राज्य में अब तक छह करोड़ 80 लाख 45 हजार 909 नमूने जांचे जा चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!