Lucknow News: यूपी सिपाही भर्ती का दिसंबर में आएगा रिजल्ट, जनवरी में फिजिकल टेस्ट..... 50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी है परीक्षा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Sep, 2024 02:44 PM

up constable recruitment result will come in december physical test in january

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा अब खत्म हो चुकी है। सभी अभियर्थियों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा ले लिया है... जिसके बाद अब इंतजार किया जा रहा है रिजल्ट का। बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस भर्ती प्रकिया को...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा अब खत्म हो चुकी है। सभी अभियर्थियों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा ले लिया है... जिसके बाद अब इंतजार किया जा रहा है रिजल्ट का। बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस भर्ती प्रकिया को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देकर संपन्न कराने में जुटी है। खबरों के मुताबिक अगले 4 महीने के भीतर यानी की दिसंबर तक इस परीक्षा के नतीजे आ सकते हैं। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि जहां दिसंबर में परीक्षा के नजीते आ जाएंगे वहीं जनवरी महीने में फिजिकल टेस्ट होगा। उसके बाद सीधे नौकरी अभियर्थियों को मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में 6 महीने का समय लग सकता है। खबरों की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक या फिर अगले सप्ताह के शुरुआत में कभी भी ANSWER KEY  आ सकती है।

PunjabKesari

सिपाही भर्ती की इसी हफ्ते आएगी ANSWER-KEY
बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में हाल ही में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें अधिकारियों के साथ पूरी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गई है। खबरों के मुताबिक एक हफ्ते के भीतर अभ्यार्थियों के आपत्ति पत्र मंगाने शुरू हो जाएंगे, इसके साथ ही बोर्ड को परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थियों की दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी। वहीं परीक्षा के दौरान जिन अभ्यार्थियों के दस्तावेज का मिलान नहीं हो पाया था... उसका भी परीक्षण होना है।

PunjabKesari

जनवरी में होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट
उसके बाद बताया जा रहा है कि सभी दस्तावेजों के परीक्षण के बाद अगले चरण में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। माना जा रहा है कि दिसंबर महीने के अंत तक ये तैयार हो जाएगी और परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं इसके बाद नतीजे आने के बाद जनवरी महीने में परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यार्थियों को जहां  4.8 किमी की दौड़ और महिला अभ्यार्थियों को 2.4 की दौड़ कराई जाएगी।  इसके लिए अलग-अलग स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।अब बस छात्रों को ANSWER KEY  का इंतजार है... जब छात्र ANSWER KEY  से अपने अपने उत्तर को मिलाएंगे।

PunjabKesari

एक बार पेपर लीक होने के बाद दोबारा हुई है परीक्षा
बता दें कि यूपी पुलिस में 60 हजार 244 रिक्त पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन पिछले महीने अगस्त में 23, 24, 25, 30 और 31 तारीख़ को हुआ था।  ये परीक्षा दो पालियों में कराई गई थी, जिसमें 50 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, वहीं योगी सरकार ने इस परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से कराने के कड़े इंतजाम किए थे, जिसके बाद अभी तक किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई है। बता दें कि ये परीक्षा फरवरी महीने में पेपर लीक हो जाने की वजह से रद्द करनी पड़ी थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!