Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 Jun, 2022 06:35 PM

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट का परीक्षाफल शनिवार को जारी किया जायेगा। आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि हाईस्कूल का परीक्षाफल शनिवार दोपहर दो बजे जा...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट का परीक्षाफल शनिवार को जारी किया जायेगा। आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि हाईस्कूल का परीक्षाफल शनिवार दोपहर दो बजे जारी किया जायेगा जबकि इंटरमीडियेट के विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिये शाम 4 बजे तक इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि दोनो ही कक्षाओं के 51 लाख 92 हजार 616 परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं।