UP: 7 साल की बच्ची संग रेप के आरोप में 12वीं का छात्र गिरफ्तार

Edited By Umakant yadav,Updated: 06 Nov, 2020 01:33 PM

up 12th student arrested for rape with 7 year old girl

जिले की मरका थाना पुलिस ने सात साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में बृहस्पतिवार को बारहवीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

बांदा: जिले की मरका थाना पुलिस ने सात साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में बृहस्पतिवार को बारहवीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

मरका थाना पुलिस ने शुक्रवार को बताया, ‘‘सात साल की बच्ची से कथित रूप से बलात्कार की घटना तीन नवंबर की शाम करीब चार बजे घटी थी। उस समय बच्ची के सभी परिजन खेत में काम कर रहे थे और वह दरवाजे पर अकेली खेल रही थी।'' बृहस्पतिवार को दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने बताया, ‘‘बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाला बच्ची का पड़ोसी छात्र मोहित (19) उसे फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया।''

उन्होंने बताया, ‘‘लड़की के परिजन ने थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बलात्कार संबंधी आईपीसी के प्रावधान और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।''

वहीं, पीड़ित लड़की के पिता ने दावा किया कि घटना की शाम थाने में शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन जांच करने की बात कहकर पुलिस ने घर लौटा दिया था। पिता ने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस में शिकायत करने से नाराज आरोपी के परिजन ने चार नवंबर की शाम उनके घर पर हमला बोल दिया था, तब पुलिस अधीक्षक से शिकायत किये जाने के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने कार्रवाई की।''

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!