केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अमेठी आएंगी, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 Dec, 2021 06:52 PM

union minister smriti irani will come to amethi on sunday

चार दिसंबर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अमेठी के एक दिन के दौरे पर आयेंगी और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अमेठी: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अमेठी के एक दिन के दौरे पर आयेंगी और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईरानी रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अमेठी के लिए प्रस्थान करेंगी और यहां के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करेंगी। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी चंद्र मौलि सिंह ने बताया कि ईरानी तिलोई के बस अड्डे सहित कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद कानपुर के लिए रवाना होंगी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!