परिवहन मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह बने यूपी BJP के नए अध्यक्ष, जानिए, अबतक का सियासी सफर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 Jul, 2019 12:51 PM

transport minister swatantra dev singh becomes new president of up bjp

योगी सरकार के परिवाहन मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह को उत्‍तर प्रदेश बीजेपी का नया अध्‍यक्ष बनाया गया है। संघ के अच्‍छे रिश्‍ते रखने वाले स्‍वतंत्र देव प्रधानमंत्री के भी खास माने जाते हैं। स्‍वतंत्र देव सिंह मूल रूप से मिर्ज़ापुर के जमालपुर ब्लाक के ओड़ी...

मिर्जापुरः योगी सरकार के परिवाहन मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह को उत्‍तर प्रदेश बीजेपी का नया अध्‍यक्ष बनाया गया है। संघ के अच्‍छे रिश्‍ते रखने वाले स्‍वतंत्र देव प्रधानमंत्री के भी खास माने जाते हैं। स्‍वतंत्र देव सिंह मूल रूप से मिर्ज़ापुर के जमालपुर ब्लाक के ओड़ी गांव के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी कर्मभूमि बुंदेलखंड का जालौन जिला रही। वह बीजेपी के बड़े कुर्मी चेहरे के रूप जाने जाते हैं।

ओबीसी जाति के समीकरणों के हिसाब से बिलकुल फिट सिंह
जानकारों की मानें तो बीजेपी ने स्‍वतंत्र देव सिंह को यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष बना कर ओबीसी जाति के वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा कदम चला है। स्वतंत्र देव सिंह ओबीसी जाति के समीकरणों के हिसाब से बिलकुल फिट बैठ रहे हैं। वह कुर्मी समाज से आते हैं और उरई के रहने वाले हैं।

पीएम मोदी के काफी करीबी हैं स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह पीएम मोदी के काफी करीबी हैं। उन्होंने बीजेपी में कार्यकर्ता से लेकर संगठनकर्ता तक का सफर तय किया है। लोकसभा चुनाव से लेकर यूपी विधानसभा चुनाव तक पीएम मोदी की सभी रैलियों को सफल बनाने का जिम्मा उन्हीं के पास था और अपनी संगठन क्षमता को उन्होंने साबित भी किया है।

जमीन में जुड़कर काम करते थे स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह के बारे में बताया जाता है कि वह विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए शहरों में जाकर वहीं काम जमीन में जुड़कर काम करने लगते थे। उनके पास बूथ से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं की जानकारी रखते हैं। स्वतंत्र देव सिंह की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ जाना होता है। वह किसी से भी बूथ स्तर तक की जानकारी मांग सकते हैं। उनकी कार्यशैली के हिसाब से वह पीएम मोदी को काफी जंचते हैं।

पत्रकारिता भी कर चुके हैं यूपी के नए बीजेपी अध्यक्ष
स्वतंत्र देव सिंह कभी पत्रकारिता किया करते थे। छात्र राजनीति के बीच वह 1989-90 में ‘स्वतंत्र भारत’ अखबार से जुड़े। उरई में वह इसके रिपोर्टर रह चुके हैं। स्वतंत्र देव सिंह बेहद गरीबी में पले-बढ़े हैं। छात्र जीवन में ही राजनीति से जुड़े, लेकिन कभी भी करिश्माई सफलता नहीं मिली। कॉलेज में छात्र संघ चुनाव हारे। 2012 में एमएलए इलेक्शन भी बुरी तरह से हारे।

मिर्जापुर के रहने वाले स्‍वतंत्र देव सिंह
स्‍वतंत्र देव सिंह मूल रूप से मिर्जापुर के रहने वाले हैं। लेकिन पुलिस में तैनात जब उनके भाई का तबादला हुआ तो उन्हीं के साथ 1984 में वे उरई (जालौन) आ गए। 1985 में ग्रेजुएशन में दाखिला लिया। 1986 में उरई के डीएवी डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव लड़ा लेकिन सफल नहीं हुए। वो एबीवीपी से जुड़े रहे। आइए जानते हैं उनका संघर्षो से भरा रहा है छात्र राजनीति से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर।

स्वतंत्रदेव सिंह का सियासी सफरः- 

  • 1986- आरएसएस प्रचारक बने
  • 1988-89-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संगठन मंत्री
  • 1991- भाजपा कानपुर के युवा शाखा के मोर्चा प्रभारी
  • 1994- बुन्देलखण्ड के युवा मोर्चा के प्रभारी
  • 1996-युवा मोर्चा का महामन्त्री
  • 1998- फिर से भाजपा युवा मोर्चा का महामंत्री
  • 2001- भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
  • 2004- विधान परिषद के सदस्य
  • 2004 प्रदेश महामंत्री बने
  • 2004 से 2014 तक दो बार प्रदेश महामंत्री
  • 2010- प्रदेश उपाध्यक्ष बने
  • 2012- महामंत्री बने
  • 2017- योगी सरकार में परिवहन मंत्री
  • 2019- यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!