दिल्ली-नोएडा सीमा पर कलाबाजी दिखाने के दौरान पलटा ट्रैक्टर, दो किसानों को लगी हल्की चोट
Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 26 Jan, 2021 06:03 PM

दिल्ली-नोएडा सीमा पर मंगलवार की सुबह कलाबाजी दिखाने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया। इस ट्रैक्टर पर दो किसान सवार थे। कृषि कानूनों के विरोध में हजारों प्रदर्शनकारी यहां ...
नोएडाः दिल्ली-नोएडा सीमा पर मंगलवार की सुबह कलाबाजी दिखाने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया। इस ट्रैक्टर पर दो किसान सवार थे। कृषि कानूनों के विरोध में हजारों प्रदर्शनकारी यहां एकत्रित हुए हैं। चिल्ला बॉर्डर के पास सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर को गोल घुमाते हुए चालक उस पर से अपना निंयत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया।
बता दें कि ट्रैक्टर पर दो किसान सवार थे। सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोट लगी है। भारतीय किसान यूनियन और तिरंगा झंडा लगे ट्रैक्टर के पलटते ही कई प्रदर्शनकारियों ने उसे उठाकर खड़ा कर दिया।