Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Nov, 2025 01:04 PM

संगीत जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। गायक और गीतकार टॉड स्नाइडर ने 59 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर देशी संगीत पर अपने नए अंदाज़ के लिए जाने जाते थे। गायक की टीम ने उनके निधन की खबर एक लंबे बयान में उनके सोशल मीडिया हैंडल पर...
UP Desk : संगीत जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। गायक और गीतकार टॉड स्नाइडर ने 59 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर देशी संगीत पर अपने नए अंदाज़ के लिए जाने जाते थे। गायक की टीम ने उनके निधन की खबर एक लंबे बयान में उनके सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है।
बयान में लिखा था,"एमलेस, इंक. मुख्यालय को यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि हमारे संस्थापक, हमारे लोक नायक, हमारे विश्व कवि, हमारे अचानक परिवर्तन विभाग के उपाध्यक्ष, कहानीकार, हमारे प्रिय टॉड डैनियल स्नाइडर इस दुनिया से चले गए हैं। हम उस व्यक्ति के लिए शब्द कहां से लाएं जिसके पास हमेशा सही शब्द होते थे, जो शब्दों और गीतों के माध्यम से हर चीज़ को उसके सार तक पहुंचाना जानता था, जबकि वह सबसे विनाशकारी, प्रफुल्लित करने वाला और प्रभावशाली वाक्यांश प्रस्तुत करता था?"
यह खबर उस खबर के कुछ ही हफ़्तों बाद आई है जिसमें बताया गया था कि गायक घायल हो गए थे। सिंगर की फैमिली ने लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा, "पिछले हफ्ते टॉड ठीक होकर घर लौट आया था, लेकिन जल्द ही उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। उसे हेंडरसनविले, टेनेसी के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे निमोनिया था, जिसका पता पहले नहीं चल पाया था। जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ती चली गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेजा गया।"
यह भी पढ़ें : UP में मस्जिदों की तलाशी लेने और CCTV लगाने की मांग, मदरसों और जुमे की नमाज को तत्काल बंद करने की भी अपील, BJP नेता ने PM Modi को लिखी चिट्ठी
अयोध्या : दिल्ली में हाल में लाल किला बम विस्फोट और 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने यहां मस्जिदों की नियमित तलाशी और उनमें आने वाले लोगों का विवरण दर्ज करने की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शहर में सभी मदरसों और जुमे की नमाज को तत्काल बंद करने की मांग की है... पढ़ें पूरी खबर...