UP में मस्जिदों की तलाशी लेने और CCTV लगाने की मांग, मदरसों और जुमे की नमाज को तत्काल बंद करने की भी अपील, BJP नेता ने PM Modi को लिखी चिट्ठी

Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Nov, 2025 11:57 AM

demand to search mosques and install cctv

दिल्ली में हाल में लाल किला बम विस्फोट और 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने यहां मस्जिदों की नियमित तलाशी और उनमें आने वाले लोगों का विवरण दर्ज करने की मांग...

अयोध्या : दिल्ली में हाल में लाल किला बम विस्फोट और 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने यहां मस्जिदों की नियमित तलाशी और उनमें आने वाले लोगों का विवरण दर्ज करने की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शहर में सभी मदरसों और जुमे की नमाज को तत्काल बंद करने की मांग की है। 

सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को 18 नवंबर को लिखे एक पत्र में कहा कि मस्जिदों की समय-समय पर तलाशी ली जाए और वहां आने-जाने वाले लोगों का विवरण दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए और स्थानीय पुलिस थाने को भी उसकी फुटेज साझा की जानी चाहिए। सिंह ने यह भी कहा कि हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि कैसे राष्ट्रविरोधी और आतंकवादी तत्व गुप्त रूप से काम कर रहे हैं और विभिन्न धार्मिक स्थलों की आड़ में अपनी गतिविधियों का विस्तार कर रहे हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!