Edited By Ajay kumar,Updated: 18 Mar, 2023 04:53 PM

छेड़छाड़ से तंग किशोरी ने घर में फंदे पर लटककर जान दे दी। वह इस बात से क्षुब्ध थी कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय समझौता करा दिया था। बिलख-बिलख कर पिता कह रहा था कि यदि पुलिस ने कार्रवाई की होती तो उसकी बेटी जिंदा होती। पुलिस ने उसे कार्रवाई का...
जलालाबाद: छेड़छाड़ से तंग किशोरी ने घर में फंदे पर लटककर जान दे दी। वह इस बात से क्षुब्ध थी कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय समझौता करा दिया था। बिलख-बिलख कर पिता कह रहा था कि यदि पुलिस ने कार्रवाई की होती तो उसकी बेटी जिंदा होती। पुलिस ने उसे कार्रवाई का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें-ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बिजली कर्मचारियों का अल्टीमेटम, शाम तक काम पर न लौटने वाले की होगी बर्खास्तगी
जानिए क्या है पूरा मामला?
क्षेत्र के एक गांव निवासी एक परिवार के लोग 22 फरवरी को खेत में काम करने गए थे। घर पर 16 वर्षीय किशोरी अकेली थी। तभी एक युवक उसके घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। देर शाम परिजन खेत से लौटे तो किशोरी ने घटना की जानकारी दी। 23 फरवरी को थाना जलालाबाद में पिता ने तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की और दबाव में लेकर आरोपी पक्ष से समझौता करा दिया।

यह भी पढ़ें- अखिल भारत हिंदू महासभा ने निकाली भगवा रैली, की भारत को हिंदू राष्ट्रीय बनाने और नाथूराम गोडसे को भारत रत्न देने की मांग
बदनामी हो रही थी, इसलिए बेटी तनाव में आ गई: पिता
पिता ने बताया कि गांव में हुई घटना से बदनामी हो रही थी, इसलिए बेटी तनाव में आ गई और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। उसका शव कमरे में दुपट्टे के फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।