Edited By Ramkesh,Updated: 28 Mar, 2021 08:51 PM

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगाम क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी के कोतला घाट पर स्नान करने गये तीन युवक डूब गए। उनमें से एक की मौत हो गयी तथा अन्य अन्य को ग्रामीणों ने बचा लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हथगाम थाना क्षेत्र के सरांय साबा...
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगाम क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी के कोतला घाट पर स्नान करने गये तीन युवक डूब गए। उनमें से एक की मौत हो गयी तथा अन्य अन्य को ग्रामीणों ने बचा लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हथगाम थाना क्षेत्र के सरांय साबा गांव का रहने वाला अतुल यादव (22) अपने साथी रवि (19) और अरविंद (24) के साथ फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर दोपहर में गंगा नदी के कोतला घाट पर स्नान करने गया था।
उन्होंने बताया कि गहरे पानी में चले जाने पर अतुल डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए उसके साथी रवि और अरविंद भी गहरे पानी में उतर गये, मगर वे भी डूबने लगे। सूत्रों ने बताया कि शोर-शराबा सुनकर कुछ दूरी पर स्नान कर रहे ग्रामीणों ने रवि और अरविंद को बचा लिया, लेकिन अतुल (22) की डूबने से मौत हो गयी। अतुल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।