बस्ती में ट्रक और बस की भीषण भिड़ंत! अजमेर शरीफ जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, 4 की दर्दनाक मौत, 21 गंभीर घायल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Dec, 2025 09:32 AM

a truck and a bus collided in basti killing four pilgrims 21 injured

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदिया चौराहे पर देर रात एक भीषण हादसा हुआ। जहां ट्रक और बस में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई और 21 से अधिक लोग गंभीर रूप से...

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदिया चौराहे पर देर रात एक भीषण हादसा हुआ। जहां ट्रक और बस में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई और 21 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे की स्थिति और जानकारी
बस में लगभग 60 लोग सवार थे, जो संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला गांव के श्रद्धालु थे। ये लोग अजमेर शरीफ के उर्स में भाग लेने जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

प्रशासनिक कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी संजीव त्यागी, जिला मजिस्ट्रेट और एसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को रेस्क्यू कर बस से निकवाया और अस्पताल भेजा। डीआईजी संजीव त्यागी ने बताया कि यह हादसा आमने-सामने की भिड़ंत के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या 4 है और 21 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!