Edited By Purnima Singh,Updated: 30 Apr, 2025 06:40 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बेहद हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला को अपने पति की दाढ़ी इतनी नापसंद गुजरी कि वह अपने क्लीन शेव देवर के साथ भाग गई......
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बेहद हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला को अपने पति की दाढ़ी इतनी नापसंद गुजरी कि वह अपने क्लीन शेव देवर के साथ भाग गई। महिला अपने पति से लगातार दाढ़ी कटवाने के लिए जोर देती रही, लेकिन जब पति नहीं माना तो नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उज्जवल गार्डन कॉलोनी का है। यहां के निवासी मौलाना शाकिर का निकाह तकरीबन 7 महीने पहले इंचौली की निवासी अर्शी से हुआ था। निकाह के बाद अर्शी को शाकिर की दाढ़ी पसंद नहीं आई। उसने शाकिर से कई बार दाढ़ी कटवाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। जिसपर अर्शी ने उसे अल्टीमेटम दे दिया कि अगर साथ रहना है तो उसे दाढ़ी कटवानी होगी। अर्शी की इस शर्त से शाकिर ने साफ मना कर दिया क्योंकि दाढ़ी उसके धार्मिक विश्वास का हिस्सा है। इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़े होने लगे। शाकिर ने ये बात अपनी पत्नी के घरवालों को भी बताई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
3 फरवरी को देवर संग भागी अर्शी
इसी दौरान शाकिर को भनक लगी कि उसकी पत्नी की नज़दीकियां उसके भाई से बढ़ने लगी हैं। फिर 3 फरवरी को अर्शी अपना सारा सामान लेकर अपने देवर के साथ भाग गई। शाकिर ने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी और पत्नी और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
अर्शी अब कर रही पांच लाख की डिमांड
शाकिर ने अब पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पत्नी अर्शी उससे पांच लाख रूपए की डिमांड कर रही है। शाकिर ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का इस मामले को लेकर कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जैसे ही सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाएगी, आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।