केन्द्रीय मंत्री का छलका दर्द, कहा- UP में जब मेरे गुरूजी की जमीन पर कब्जा हुआ और मैं कुछ नहीं कर पाया...

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Jan, 2022 01:54 PM

the pain of the union minister spilled said when my guruji

केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजीजू ने उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में कानून व्यवस्था चौपट होने और कब्जा करने वालों का बोलबाला होने का अपना निजी अनुभव साझा करते हुए बताया कि पिछली...

लखनऊ: केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजीजू ने उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में कानून व्यवस्था चौपट होने और कब्जा करने वालों का बोलबाला होने का अपना निजी अनुभव साझा करते हुए बताया कि पिछली सरकार में उनके अपने गुरु जी की संपत्ति पर कब्जा हुआ और बतौर केन्द्रीय मंत्री वह कुछ नहीं कर पाए। रिजिजू ने शुक्रवार को देर शाम यहां आयोजित अधिवक्ता समागम में बताया कि 2014 में उनके गुरु जी की जमीन पर कब्जा होने पर उन्होंने जब संबद्ध पुलिस अधिकारी से बात की मगर फिर भी कुछ नहीं हो सका। उन्होंने बताया, ‘‘मैं अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला हूं, जहां से सूर्य का उदय होता है। मेरे गुरु उत्तर प्रदेश के रहने वाले शिक्षक थे। कुछ माफियाओं ने 2014 में मेरे गुरुजी की ही जमीन पर कब्जा कर लिया।''

कानून मंत्री ने बताया, ‘‘उस समय मैं केंद्र सरकार में मंत्री था। मैंने जिस पुलिस अफसर को फोन कर गुरु जी की मदद करने का अनुरोध किया तो उस समय की सरकार ने उस पुलिस अधिकारी का ही तबादला कर दिया। बाद में जब प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तब मैं अपने गुरुजी को जमीन वापस दिला पाया।'' रिजीजू ने कहा कि पहले की सरकार और अब की सरकार में इसी फर्क की बात अब लोग महसूस कर रहे है। लोग यह महसूस कर रहे हैं कि भू माफियाओं का तब कितना बोलबाला था।        

उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश आगे बढ़ेगा तो देश भी प्रगति करेगा, इसीलिये उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाली योगी सरकार, राष्ट्रीय विकास को आगे बढ़ाने के लिये फिर से सत्ता में वापसी करेगी। रिजिजू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद कानून व्यवस्था फिर से पटरी पर लौटी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हालात इतने खराब थे कि जबरन कब्जा तथा संगठित अपराध से पूरा प्रदेश त्रस्त था। उन्होंने कहा कि पिछले दौर को प्रदेश की जनता भूली नहीं है और पिछले पांच साल में सुशासन को महसूस करने के बाद जनता ने योगी सरकार का फिर प्रदेश में ‘अरुणोदय' करने का पूरा मन बना लिया है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज प्रदेश में अपराधी व अराजक तत्व जेल में हैं। आम आदमी को कानून व्यवस्था पर विश्वास बढ़ रहा है। सदियो के काम जो पड़े थे आज पूरे हो रहे है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण हो रहा है । ब्रम्होस मिसाइल लखनऊ में बनाई जा रही। इस अवसर पर प्रदेश के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल व वीर सावरकर जैसे अधिवक्ताओ ने भारत में जन जागरण किया और संस्कृति का उत्थान किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग झूठ का सहारा लेकर सत्ता पाने के इच्छुक है, लेकिन यह उनका सपना है। 


 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!