रामगोविंद चौधरी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सरकार ने युवाओं को फ्री लैपटॉप के नाम पर बनाया है मूर्ख

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Dec, 2021 01:34 PM

the government has fooled the youth in the name of free laptops ramgovind

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं  विधानमंडल के नेता रामगोविंद चौधरी ने विधान सभा में कार्यवाही के दौरान योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवाद का लेकर कर बहुत वाद हो चुका है।  लेकिन सरकार बताए की उसका कौन सा वाद है।  चौधरी ने...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं  विधानमंडल के नेता रामगोविंद चौधरी ने विधान सभा में कार्यवाही के दौरान योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवाद का लेकर कर बहुत वाद हो चुका है।  लेकिन सरकार बताए की उसका कौन सा वाद है।  चौधरी ने कहा हमे पता है कि आप जनसंघ के समय से ही पूंजीवाद के पिछलग्गू हैं।  उन्होंने कहा कहा सरकार ने लैपटॉप टैबलेट की घोषणा कर दी है।  अभी तक किसी टेंडर ही नहीं दिया गया है।  सरकार सिर्फ ढोल पीट रही है कि  हम युवाओं को लैपटॉप टैबलेट दे रहे है।  उन्होंने कहा कि अब युवा को कितना लालच देकर मूर्ख बनाओंगे।  2017 से अब तक सिर्फ लालच दिया है। परंतु 2022 में  उत्तर प्रदेश का युवा आप को खदेड़ देगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 दिसंबर के बाद युवाओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने का ऐलान किया है । डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। इसी पोर्टल के जरिए भविष्य में पढ़ाई के लिए जरूरी कंटेंट भी मिलेगा। जल्द से जल्द लैपटॉप एवं टैबलेट छात्रों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने पंजीकरण से छूट प्रदान कर दी है। अब छात्र जिन संस्थान में अध्ययन कर रहे, वहीं पोर्टल पर डाटा अपलोड करेंगे। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए यह लैपटॉप या टैबलेट स्नातक एवं परास्नातक, बीटेक, एमटेक, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, चिकित्सा शिक्षा, पैरा मेडिकल और कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षुओं को मिलेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!