कंडक्‍टर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सरकारी बस रोककर सड़क पर नमाज पढ़वाने का था आरोप

Edited By Ramkesh,Updated: 29 Aug, 2023 01:03 PM

the conductor died by jumping in front of the train

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक दुखद घटना सामने आई है जहां पर यूपी रोडवेज (Upsrtc Bus Conductor) के बस कंडक्‍टर ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी है।  बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मोहित यादव (32) है जो कि  यूपी रोडवेज में संविदा कर्मी के रूप...

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक दुखद घटना सामने आई है जहां पर यूपी रोडवेज (Upsrtc Bus Conductor) के बस कंडक्‍टर ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी है।  बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मोहित यादव (32) है जो कि  यूपी रोडवेज में संविदा कर्मी के रूप  में तैनात था। आरोप है कि मोहित 3 जून को दिल्ली जाने वाली बस में कंडक्टर था। बस में सवार दो लोगों नमाज पढ़ने देने के लिए उसने बस को दो मिनट के लिए बरेली-दिल्ली हाइवे पर रोका था। इस घटना के बाद मोह‍ित और बस के ड्राइवर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था।

PunjabKesari

मोहित यादव का रेलवे ट्रेक पर मिला शव 
जिसकी वजह से चालक और परिचालक को सेवा को समाप्त कर दिया गया था। जिससे मोहित यादव काफी तनाव में चला गया था। बताया जा रहा है कि नौकरी जाने से परेशान मोहित यादव ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की माने तो  मोहित यादव रविवार रात लापता हो गया था, उसका शव अगली सुबह मैनपुरी स्थित उसके घर के पास रेलवे की पटरियों पर मिला था। वहीं इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
 PunjabKesari

नमाज पढ़ने के लिए सरकारी बस रोकने का आरोप
जानकारी के मुताबिक मोहित यादव को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तरफ से नमाज पढ़ने के आरोप में चालक और कंडक्टर दोनों को 5 जून को 'तत्काल प्रभाव' से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से वे दोनों 'बेरोजगार' हो गए थे। सएचओ घिरौर भोलू सिंह भाटी ने सोमवार को कहा, 'मोहित का शव जीआरपी अधिकारियों को रेल पटरी पर मिला था। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।'

PunjabKesari

नौकरी जाने से परिचालक था आहत
सएचओ घिरौर भोलू सिंह ने बताया कि शायद मोहित ने खुदकुशी करने से कुछ क्षण पहले अपने करीबी दोस्त से बात की थी। उन्होंने बताया कि रविवार की रात जब उन्होंने मुझे फोन किया, तो उसके पास अपना फोन रिचार्ज करने के लिए भी पैसे नहीं थे। मोहित ने कहा कि अपील दायर करने के बावजूद उसे उम्मीद नहीं कि उसे नौकरी वापस मिल पाएगी।' उसके दोस्त ने आगे बताया, 'यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली दीपक चौधरी के रवैये के कारण मोहित डिप्रेशन में चला गया था। जिस वजह से उसने सुसाइड जैसे गंभीर कदम को उठाया होगा।

चालक और परिचालक को क्षेत्रीय प्रबंधक किया था निलंबित
यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली दीपक चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमे सोशल मीडिया पर शिकायत मिली थी उसके बाद उसे निलंबित किया गया था। शिकायतकर्ता ने जो वीडियो साझा किया था उससे सारे तथ्‍य साफ थे। मोहित चाहता तो अपील दायर कर सकता था। उनकी मौत का कारण कुछ और हो सकता है। मृतक के साथी चालक ने बताया कि मैं मोहित के संपर्क में था वह नौकरी जाने की वजह से काफी परेशान था। उसके सामने जीविका चलाना मुश्किल हो गया था घर वाले भी उसका साथ नहीं दे रहे थे।  जिस वजह से उसने सुसाइड कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अभी इस घटना में कोई तहरी नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!