mahakumb

Bareilly News: सुब्हानी मियां का पैगाम… होली के दिन मस्जिदों में नमाज का समय ढाई बजे करे आवाम !

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Mar, 2025 09:49 PM

subhani message  on holi people should offer prayers in mosques at 2 30 pm

होली और रमजान को लेकर दरगाह आला हजरत प्रमुख सुब्हानी मियां की तरफ से पैगाम जारी किया गया है। उन्होंने अपने पैगाम में होली के दिन मिश्रित आबादी वाले इलाकों में नमाज का वक्त भी बदलने को कहा है। जहां ज्यादा रंग खेला जा रहा हो वहां गैर जरूरी तौर पर जाने...

Bareilly News, (मो. जावेद): होली और रमजान को लेकर दरगाह आला हजरत प्रमुख सुब्हानी मियां की तरफ से पैगाम जारी किया गया है। उन्होंने अपने पैगाम में होली के दिन मिश्रित आबादी वाले इलाकों में नमाज का वक्त भी बदलने को कहा है। जहां ज्यादा रंग खेला जा रहा हो वहां गैर जरूरी तौर पर जाने से बचने की भी उन्होंने ताकीद की।
PunjabKesari
आला हज़रत दरगाह से सुब्हानी मियां ने कौम के नाम पैगाम में एक एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि रमजान का महीना हर मोमिन के लिए इज्जत व एहतिराम और बरकत वाला महीना है। जिसमें हर ईमान वाला बंदा ज्यादा से ज्यादा नोकियां कमाने की कोशिश करता है। एक दूसरे की मदद करने की ललक रखता है। लड़ाई झगड़े और बुराईयों से दूर रहने का प्रयास करता है। यह महीना हम सब को गरीबों की मदद करने और बेसहारा लोगों को ईद की खुशियां मनाने का मौका देने की तालीम देता है। हर मुसलमान की जिम्मेदारी है कि वह पाक व साफ कपड़ों में रहकर इबादत करे।

कपडों की सफाई का खयाल रखते हुए रंग खेलने वाले रास्तों व जगहों पर गैरजरूरी तौर से न निकलें
इस बार रमजान के माह के जुमे को होली का त्योहार भी है। रंग खेलने का वक्त भी सुबह से दोपहर का है। लिहाजा अपने लिबास, नमाज के कपडों की सफाई का खयाल रखते हुए रंग खेलने वाले रास्तों व जगहों पर गैरजरूरी तौर से न निकलें। महफूज जगहों पर रह कर अपनी इबादत में वक्त गुजारें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अपने तयशुदा वक्त पर ही नमाज अदा करें। जहां मिली जुली आबादी हो और होली का जुलूस निकलने के साथ रंग खेला जा रहा हो उन इलाकों की मस्जिदों में मोहल्ले के लोगों व उलमा से रायशुमारी करके जुमे की नमाज का वक्त 2:30 (ढाई) बजे कर लें ये बेहतर रहेगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!