संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटीः  छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने सभी पदों पर हासिल की जीत

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 12 Apr, 2021 11:12 AM

sampoornanand sanskrit university nsui wins all the posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने सभी पदों पर जीत हासिल की है। अध्यक्ष...

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने सभी पदों पर जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के कृष्ण मोहन शुक्ला, उपाध्यक्ष पद पर अजीत कुमार चौबे, महामंत्री पद पर शिवम चौबे और पुस्तकालय मंत्री के पद पर आशुतोष कुमार मिश्रा ने जीत हासिल की है। छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का पत्ता साफ हो गया।

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर ने कहा कि छात्रसंघ का यह चुनाव युवाओं का भाजपा को करारा जवाब है । उन्होंने कहा कि देश में अराजकता और बेरोजगारी की समस्या से त्रस्त युवाओं ने भाजपा को करारा जवाब दिया है और अब वे अब सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। बता दें कि पिछली बार भी 2020 में सम्पूर्णनान्द संस्कृत विश्विद्यालय में एनएसयूआई ने ही बाजी मारी थी । पिछली बार अध्यक्ष पद पर शिवम शुक्ला, उपाध्यक्ष पर चन्दन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश मिश्रा और पुस्तकालय मंत्री के पद पर रजनीकान्त दुबे ने जीत हासिल की है. ये चारों उमीद्वार कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के थे।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!