Edited By Ramkesh,Updated: 25 May, 2025 05:33 PM

उत्तर प्रदेश में यातायात जाम की समस्या दूर करने और बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार 6,124 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड, बाईपास व फ्लाईओवर का निर्माण करेगी। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यातायात जाम की समस्या दूर करने और बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार 6,124 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड, बाईपास व फ्लाईओवर का निर्माण करेगी। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
सीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने खाका तैयार किया
बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश को ‘‘उत्तम प्रदेश'' बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने इस विषय में विस्तृत खाका तैयार किया है जिसके जरिए वित्त वर्ष 2025-26 में बड़े पैमाने पर रोड संपर्क को बढ़ाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार कार्ययोजना में प्रदेश में बाईपास, रिंग रोड व फ्लाईओवर निर्माण के कुल 62 कार्य वित्त वर्ष 2025-26 में चिह्नित किए गए हैं जिनमें 6,124 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा। बयान में कहा गया कि जनता को यातायात जाम से राहत देने की दिशा में यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे जिनमें आबादी और यातायात आवागमन जैसे कई पहलुओं को आधार बनाया जाएगा।
2025-26 में 62 बाईपास व रिंग रोड का होगा निर्माण
कार्ययोजना के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम न केवल उत्तम सड़क संपर्क को सुनिश्चित करेगा बल्कि यातायात प्रबंधन में भी सहायक सिद्ध होगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा 2025-26 में जिन 62 बाईपास व रिंग रोड का निर्माण किया जाना है उनमें एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिकाओं व नगर परिषदों को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्ययोजना के अनुसार, एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर परिषदों व पालिकाओं द्वारा प्रस्ताव दिए जाने पर आबादी व प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूरा किया जाएगा। हालांकि, जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है ऐसी नगर पालिकाएं व परिषदों को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि इन क्षेत्रों में रिंग रोड व बाईपास का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।