BJP नेता को जान से मारने वाला निकला दुर्लभ कश्यप का फैन, गैंग का नाम रखा था- 307

Edited By Imran,Updated: 17 Oct, 2022 02:11 PM

rare kashyap s fan turned out to kill bjp leader

यूपी के वाराणसी में भाजपा नेता की हत्या करने वाला आरोपी उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फैन निकला है। बता दें कि कच्ची उम्र में जुर्म की दुनिया का बादशाह बनने वाला दुर्लभ कश्यप माथे पर तिलक, आंखों में सूरमा, कंधे पर गमछा और अपराध से पहले महाकाल...

वाराणसी: यूपी के वाराणसी में भाजपा नेता की हत्या करने वाला आरोपी उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फैन निकला है। बता दें कि कच्ची उम्र में जुर्म की दुनिया का बादशाह बनने वाला दुर्लभ कश्यप माथे पर तिलक, आंखों में सूरमा, कंधे पर गमछा और अपराध से पहले महाकाल का नाम लेता था। पाप का घड़ा भरने के बाद दो साल पहले उसकी हत्या कर दी गई। मरने के बाद भी उम्र के लड़को में उसने आपना छाप छोड़ गया। 
PunjabKesari
बता दें कि मुठभेड़ में गिरफ्तार 307 गैंग का सरगना राहुल सरोज भी दुर्लभ कश्यप की राह पर निकलने की शुरुआत किया था। इसका सबूत उसके फोन में भरा हुआ था। दरअसल, दुर्लभ कश्यप  की कई वीडियो उसके फोन में बरामद किया गया। ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर लगाकर वह अपना एक गैंग तैयार करना चाहता था। इसके लिए  दुर्लभ कश्यप की भेष-भूषा अपनाने लगा और अपने गैंग का नाम 307 रख लिया। फिलहाल पुलिस के मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 
PunjabKesari
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार 307 गैंग का सरगना राहुल सरोज 
जयप्रकाश नगर, चंदुआ छित्तूपुर, शिवपुरवा, माधोपुर के उसके 307 गैंग में 40 से 45 नौजवान शामिल हैं। सभी व्हाट्सएप ग्रुप 307 में सदस्य है, जिसका  एडमिन राहुल सरोज और विकास राजभर, पवन हैं। किसी भी सदस्य का जन्मदिन मनाना यह नहीं छोड़ते हैं। 

PunjabKesari
भाजपा नेता की 12 अक्टूबर को हुई थी हत्या 
मालूम हो कि वाराणसी जिले के सिगरा थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर कॉलोनी के रहने वाले भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह 12 अक्टूबर को अपने घर पर मौजूद थे। उनके घर के समीप ही शराब का ठेका है जहां पर कुछ युवक शराब पीने के बाद शोर-शराबा कर रहे थे। पशुपतिनाथ सिंह के बेटे राजन उर्फ राजकुमार सिंह शोर शराबा कर रहे लोगों को डांट फटकार कर वहां से भगा दिए। थोड़ी ही देर बाद 40 से 50 की संख्या में युवक लाठी डंडा और लेकर वहां पहुंचे और लाठी डंडे से राजकुमार की पिटाई करने लगे। पशुपतिनाथ सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान गंभीर चोट लगने के चलते पशुपतिनाथ को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके बेटे राजकुमार का उपचार चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!