अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन से थमे रेल के पहिए! UP में आज भी दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 Jun, 2022 10:31 AM

rail wheels stopped due to protest at agneepath even today more

सेना में भर्ती को लेकर केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध का असर सीधा परिचालन पर पड़ रहा है। वहीं अग्निपथ योजना के विरोध के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली यूपी की दो दर्जन ट्रेनों को सोमवार को...

लखनऊ: सेना में भर्ती को लेकर केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध का असर सीधा परिचालन पर पड़ रहा है। वहीं अग्निपथ योजना के विरोध के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली यूपी की दो दर्जन ट्रेनों को सोमवार को भी रद्द करना पड़ा है। इससे पहले शनिवार और रविवार को भी प्रयागराज आने-जाने वाली 82 ट्रेनें निरस्त रही थीं।

ये ट्रेनें की गईं रद्द
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक, 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 12309-10 नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस, 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12488 आनंद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक्सप्रेस, 20802 मगध एक्सप्रेस, 12562 स्वतंत्रता सेनानी, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 11061 एलटीटी-जयनगर, 13202 एलटीटी-पटना, 11062 जयनगर-एलटीटी, 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी, 12150 दानापुर-पुणे, 12295-96 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12304 पूर्वा, 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी, 12336 एलटीटी-भागलपुर, 12389 गया-चेन्नई, 12397 गया-नई दिल्ली, 12487 जोगबनी-आनंद विहार, 12561 जयनगर-नई दिल्ली, 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्स्प्रेस ट्रेनें निरस्त हैं।

बता दें कि ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर उत्तर प्रदेश में युवाओं का विरोध प्रदर्शन सोमवार को भी देखा जा रहा है। इस दौरान यूपी में कई जगह हिंसक घटनाएं भी देखने को मिलीं और इस कारण ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा। इन हिंसक घटनाओं के मामले में अब तक कुल 387 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!