प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का बाबू एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ा, 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 29 May, 2024 03:03 PM

pollution control board s anti corruption caught arrested taking

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस और भ्रष्ट कर्मचारियों पर एक्शन की बात करें लेकिन कुछ अधिकारी कर्मचारी ऐसे भी हैं जिन्हें न सरकार के फरमान का न डर है न ही कानून का ऐसे अधिकारी कर्मचारी सरकार की लुटिया डुबोने में लगे रहे है। ऐसा ही ताजा...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस और भ्रष्ट कर्मचारियों पर एक्शन की बात करें लेकिन कुछ अधिकारी कर्मचारी ऐसे भी हैं जिन्हें न सरकार के फरमान का न डर है न ही कानून का ऐसे अधिकारी कर्मचारी सरकार की लुटिया डुबोने में लगे रहे है। ऐसा ही ताजा मामला जनपद उन्नाव से सामने आया है जहां पर प्रदूषण विभाग के बाबू ने ₹50000 की रिश्वत ली। हालांकि इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, प्रदूषण विभाग में तैनात बाबू ने कोल्ड स्टोर की प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोल्ड स्टोर के मालिक से रिश्वत मांगी थी। इसके बाद उसने कोल्ड स्टोर के मालिक ने एंटी करप्शन विभाग की टीम से शिकायत कर दी थी। टीम ने देर शाम प्रदूषण विभाग कार्यालय से उसे पचास हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम द्वारा प्रदूषण विभाग के बाबू पकड़ने से उसके हाथ पैर फूल गए। एंटी करप्शन टीम बाबू के खिलाफ दही थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित कोल्ड स्टोर के मुताबिक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बाबू ने प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत की मांग की थी, पैसा न देने की वजह में प्रमाण पत्र न जारी करने की बात की थी। आहत होकर उसने भ्रष्टाचार निवारण संगठन का सहारा लिया और पूरे मामले की जानकारी से अवगत कराया। लखनऊ यूनिट के भ्रष्टाचार निवारण शाखा की एक टीम गठित की गई। जिसमें इंस्पेक्टर नुरुल हुदा समेत अन्य को शामिल किया गया। टीम मंगलवार को सीधे उन्नाव पहुंची और पीड़ित को लेकर प्रदूषण यंत्र कार्यालय पहुंची। जहां बाबू को पीड़ित ने प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए पचास हजार रुपये दिए। इसी दौरान टीम ने रंगे हाथ बाबू विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!